निर्वाचन आयोग ने बताया कि कांग्रेस उम्मीदवार सी. लालहरियातुइया को 1,674 वोट मिले, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार लालहमुंसियामी को केवल 67 वोट मिले। मिजोरम में विधानसभा चुनाव में मतों की गिनती कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार सुबह आठ बजे शुरू हुई।
अब सभी सीटों के परिणाम आ चुके हैं और बहुमत के दो तिहाई आंकड़े 21 से आगे बढ़ते हुये जोरम पीपुल्स मूवमेंट ने 27 सीटें हासिल कर ली हैं।
मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथंगा ने विधानसभा चुनाव में एमएनएफ की हार के बाद राज्यपाल हरी बाबू कंभमपति को इस्तीफा सौंपा।
मिजोरम में सरकार गठन का दावा पेश करने के बारे में निर्णय लेने के लिए अपने नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक आयोजित करेगा। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जेडपीएम के नेता लालदुहोमा सोमवार दोपहर पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों से मिलने के लिए सेरछिप से आइजोल जा रहे हैं।
जेडपीएम के कार्यकारी अध्यक्ष के सपडांगा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘मिजोरम में सरकार गठन का दावा पेश करने के बारे में फैसला लेने के लिए नवनिर्वाचित विधायकों और पार्टी के निर्णय लेने वाले निकाय वैल उपा काउंसिल की बैठक संभवत: मंगलवार को होगी।’
आइजोल (भाषा)। मिजोरम विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं। पाँच साल पहले बनी पार्टी जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) ने सत्ताधारी पार्टी को हराकर सत्ता हासिल कर ली है। जोरम पीपुल्स पार्टी ने 40 में से 27 सीटें जीती हैं। जबकि मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के खाते में सिर्फ 10 सीटें गई हैं। राष्ट्रीय पार्टी भाजपा को दो और कांग्रेस को मात्र एक सीट ही मिली है।
उपमुख्यमंत्री तावंलुइया को तुइचांग सीट में जेडपीएम के उम्मीदवार डब्ल्यू चुआनावमा से शिकस्त मिली। निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार के तावंलुइया को 6,079 वोट मिले जबकि जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के उम्मीदवार डब्ल्यू. चुआनावमा को 6,988 वोट मिले।