Sunday, April 27, 2025
Sunday, April 27, 2025




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलनोएडा में एक वाहन से दो क्विंटल से अधिक गांजा बरामद

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

नोएडा में एक वाहन से दो क्विंटल से अधिक गांजा बरामद

नोएडा  (भाषा)।  उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में थाना बादलपुर पुलिस ने बृहस्पतिवार सुबह दो लोगों को गिरफ्तार करके उनके वाहन से दो क्विंटल से अधिक गांजा बरामद किया। पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) सुनीति ने बताया कि थाना बादलपुर पुलिस को सूचना मिली कि एक वाहन में कुछ लोग ओडिशा से तस्करी करके गांजा ला […]

नोएडा  (भाषा)।  उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में थाना बादलपुर पुलिस ने बृहस्पतिवार सुबह दो लोगों को गिरफ्तार करके उनके वाहन से दो क्विंटल से अधिक गांजा बरामद किया। पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) सुनीति ने बताया कि थाना बादलपुर पुलिस को सूचना मिली कि एक वाहन में कुछ लोग ओडिशा से तस्करी करके गांजा ला रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस विभाग के नारकोटिक्स प्रकोष्ठ के प्रभारी पवन कुमार और थाना बादलपुर में उप निरीक्षक प्रसून कुमार और उनकी टीम ने दुजाना गांव के पास से वाहन को पकड़ा। उन्होंने बताया कि वाहन की तलाशी लेने पर उसमें दो क्विंटल 48 किलोग्राम गांजा मिला। उन्होंने बताया कि वाहन सवार रामवीर सिंह और उसके बेटे अभिषेक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस मुठभेड़ में अतीक अहमद का गुर्गा नफीस गिरफ्तार

प्रयागराज (भाषा)।  माफिया अतीक अहमद के गुर्गे मोहम्मद नफीस उर्फ नफीस बिरयानी को प्रयागराज पुलिस ने बुधवार की रात मुठभेड़ के बाद यहां गिरफ्तार कर लिया। प्रयागराज पुलिस के मीडिया प्रकोष्ठ द्वारा जारी बयान के मुताबिक, बुधवार की रात्रि को दो बदमाशों ने मोटरसाइकिल पर जाते हुए जांच के दौरान नवाबगंज थाना अंतर्गत आनापुर चौकी के पास पुलिस बलों पर गोलीबारी की।

बयान के मुताबिक, बदमाशों का पीछा करने पर कुछ दूरी पर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी जबकि एक आरोपी भागने में कामयाब रहा। घायल बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम मोहम्मद नफीस उर्फ नफीस बिरयानी बताया। उमेश पाल हत्याकांड में सह आरोपी मोहम्मद नफीस पर प्रयागराज पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। पुलिस द्वारा आरोपी को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और विधिक कार्यवाही की जा रही है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक राजू पाल की हत्या मामले में मुख्य गवाह उमेश पाल की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या में इस्तेमाल की गई क्रेटा कार मोहम्मद नफीस की थी और वह काफी दिनों से फरार था।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here