Thursday, September 12, 2024
Thursday, September 12, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमराष्ट्रीयप. बंगाल में एक परिवार के चार लोगों के क्षत-विक्षत शव फ्लैट...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

प. बंगाल में एक परिवार के चार लोगों के क्षत-विक्षत शव फ्लैट में पाए गए

बारासात/कोलकाता (पं. बंगाल)(भाषा)।  पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में एक ही परिवार के चार लोगों के क्षत-विक्षत शव उनके फ्लैट में पाए गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान कपड़ा व्यापारी बृंदाबन कर्माकर (52), उनकी पत्नी देवाश्री कर्माकर और दोनों की बेटी देबलीना (17) और आठ वर्षीय बेटे उत्साह के रूप […]

बारासात/कोलकाता (पं. बंगाल)(भाषा)।  पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में एक ही परिवार के चार लोगों के क्षत-विक्षत शव उनके फ्लैट में पाए गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान कपड़ा व्यापारी बृंदाबन कर्माकर (52), उनकी पत्नी देवाश्री कर्माकर और दोनों की बेटी देबलीना (17) और आठ वर्षीय बेटे उत्साह के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि शव रविवार को खरदह इलाके में एम. एस. मुखर्जी रोड पर एक बंद अपार्टमेंट में पाया गया। पुलिस को संदेह है कि व्यक्ति ने अपने परिवार के सदस्यों को पहले जहर देकर मार डाला और बाद में आत्महत्या कर लिया। अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति का शव छत से लटका पाया गया, जबकि तीन अन्य शव फ्लैट में अलग-अलग जगहों पर थे। उन्होंने कहा कि मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें व्यक्ति ने दावा किया कि उसकी पत्नी का विवाहेतर संबंध था और वह इसे बर्दाश्त नहीं कर सका, इसलिए उसने यह कदम उठाया।

अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने अपार्टमेंट से दुर्गंध आने पर पुलिस को इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि दरवाजा भीतर से बंद था, इसलिए इसे तोड़ना पड़ा। अधिकारी ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और आगे की जांच जारी है।

मुंबई में सूटकेस में मिला महिला का शव

मुंबई। मध्य मुंबई के कुर्ला इलाके में एक सूटकेस से महिला का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को दोपहर करीब 12.30 बजे शांति नगर में सीएसटी रोड पर एक सूटकेस के लावारिस पड़े होने की सूचना मिली थी, जिसकी जांच करने पर शव बरामद हुआ। शांति नगर में मेट्रो परियोजना का काम चल रहा है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और सूटकेस के अंदर महिला के शव को बरामद किया। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एक अस्पताल भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक, महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है। अधिकारी के मुताबिक, कुर्ला पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और हत्यारे की तलाश की जा रही है।

आग लगने से 15 नावें जल गईं 

विशाखापत्तनम। आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में सोमवार तड़के एक घाट क्षेत्र में आग लगने से मछली पकड़ने वाली कम से कम 15 नौका जलकर खाक हो गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि देर रात करीब एक बजे लगी आग पर सुबह चार बजे तक काबू पा लिया गया।

विशाखापत्तनम जिला अग्निशमन अधिकारी एस.रेणुकय्या ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आग शहर के घाट क्षेत्र में लगी जहां मछली पकड़ने वाली नौकाएं थीं। उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा, ‘हमने 12 अग्निशमन वाहनों को मौके पर भेजा तथा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और विशाखापत्तनम पोर्ट ट्रस्ट से भी मदद ली।’ अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

निर्दलीय उम्मीदवार ने ‘सेक्सटॉर्शन’ के कारण आत्महत्या की

हैदराबाद।  तेलंगाना के निजामाबाद शहर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय उम्मीदवार ने कथित तौर पर साइबर ठगों द्वारा ‘सेक्सटॉर्शन’ का शिकार बनाए जाने के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, साइबर ठगों ने निर्दलीय उम्मीदवार को उनका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी दी थी, जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया। इसने कहा कि साइबर जालसाजों ने 30 वर्षीय व्यक्ति से 10 लाख रुपये देने की मांग की थी और पैसे न देने पर उनके (उम्मीदवार) नामांकनपत्र तथा एक महिला के साथ वीडियो कॉल के दौरान बनाया गया उनका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने की धमकी दी थी। पुलिस के मुताबिक, उम्मीदवार शनिवार रात निजामाबाद शहर में अपने घर में पंखे से लटके मिले।

इसने बताया कि उम्मीदवार के परिवार के सदस्यों की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और 384 (जबरन वसूली) के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। इस बीच, आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को स्थगित नहीं किया जाएगा।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here