नोएडा। मनबढ़ युवकों ने एक व्यक्ति को चाकू से वारकर पहले घायल किया। इसके बाद उसे बाइक में बांधकर बरौला गाँव में घुमाया। चाकू मारने वाला दोनों आरोपी घायल युवक को बाइक से घसीटते हुए बरौला चौकी पहुँच गए। मामला बीती शनिवार की रात का है।
पुलिस ने घायल मेहंदी हसन को अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी अनुज और नितिन को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, बरौला गाँव में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार, बरौला निवासी अनुज निजी अस्पताल में काम करता है। उसके चचेरे भाई नितिन का दूध का कारोबार है। शनिवार की रात अनुज और नितिन की गाँव निवासी मेहंदी हसन से कहासुनी हो गई। अनुज और नितिन ने मेहंदी पर चाकू से कई वार कर दिया। उसके बाद बाइक में बांधकर उसे घसीटते हुए हुए गाँव में घुमाया।
मेहंदी को घसीटते हुए जब आरोपी बरौला पुलिस चौकी पहुँचे, वहाँ काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए थे।
मामले को बाबत नोएडा के डीसीपी हरिश्चंद्र ने बताया कि वर्ष 2018 में मेहंदी ने अनुज के पिता को चाकू मारकर घायल कर दिया था। इसके बाद उसके खिलाफ स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। तब से अनुज मेहंदी से रंजिश रखता था।

कोर्ट में मेहंदी और अनुज के बीच कई बार कहासुनी हुई थी। शनिवार रात को भी दोनों में कहासुनी हो गई, जिसके बाद अनुज ने नितिन ने मिलकर उस पर चाकू से वार कर दिया।
वारदात के बाद बरौला पुलिस चौकी के बाहर सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए। नाराज लोगों ने चौकी में तोड़फोड़ का प्रयास किया।
सूचना पाकर मौके पर कई थानों की फोर्स पहुँच गए। पुलिस बल ने लोगों को वहाँ से हटा दिया। डीसीपी हरिश्चंद्र ने पुलिस चौकी में किसी तरह की तोड़फोड़ से इंकार किया है। बताया कि पिता पर कातिलाना हमले के बाद बदला लेने के लिए अनुज ने मेहंदी हसन के साथ यह कृत्य किया।




