Sunday, February 9, 2025
Sunday, February 9, 2025




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलनोएडा : पोलियो की दवा की जगह जहर पिलाने का आरोप लगा...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

नोएडा : पोलियो की दवा की जगह जहर पिलाने का आरोप लगा आशाकर्मी से मारपीट

नोएडा।  (भाषा) नोएडा के दादरी क्षेत्र में पोलियो की दवा पिलाने पहुंची एक आशा (सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता) महिला के साथ एक युवक और उसके परिवार के सदस्यों ने यह आरोप लगाते हुए मारपीट की कि वह दवाई की जगह जहर पिला रही है। दादरी थाने के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि दादरी में स्थित […]

नोएडा।  (भाषा) नोएडा के दादरी क्षेत्र में पोलियो की दवा पिलाने पहुंची एक आशा (सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता) महिला के साथ एक युवक और उसके परिवार के सदस्यों ने यह आरोप लगाते हुए मारपीट की कि वह दवाई की जगह जहर पिला रही है।

दादरी थाने के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि दादरी में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में काम करने वाली आशा कार्यकर्ता सविता शर्मा, विमला देवी और ललिता बुधवार को कस्बा दादरी के मोहल्ला ठाकुरान में पोलियो की दवा पिला रही थी।

उन्होंने बताया कि सविता छोटे बच्चों को पोलियो की दवा पिला रही थी, तभी एक युवक वहां पर आया तथा वह जहर पिलाने का आरोप लगाते हुए शोर मचाने लगा। शोर सुनकर उसके घर की महिलाएं बाहर आ गईं। उन लोगों ने सविता से बुरी तरह मारपीट की और अन्य दो आशा कर्मियों ने आसपास के लोगों से मदद मांगी।

उपाध्याय ने बताया कि मौके पर पहुंचे लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया। उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नोएडा में सोसायटी के सुरक्षाकर्मी से चार लोगों ने की मारपीट

नोएडा। नोएडा में सेक्टर-142 थाना क्षेत्र के तहत आने वाली गुलशन ईकबाना सोसायटी के पास चार लोगों ने एक सुरक्षाकर्मी के साथ मारपीट की।

सेक्टर-142 के थाना प्रभारी विनीत कुमार ने बताया कि यतेंद्र सिंह ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दिलीप, मनोज, मोहित और परविंदर ने उसके साथ मारपीट की जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि एक्स-रे के दौरान पता चला कि सिंह के हाथ की हड्डी टूट गयी है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने उसके साथ इसलिए मारपीट की क्योंकि वह जिस सोसायटी में काम करता है, वहां पर ये लोग आते-जाते हैं। शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने सुरक्षाकर्मी से कहा कि वह सोसायटी में जाते समय ज्यादा रोक-टोक करता है।

कुमार ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here