Tuesday, March 18, 2025
Tuesday, March 18, 2025




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलवाराणसी में आ रहे हैं पीएम मोदी, 19,150 करोड़ की योजनाओं की...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

वाराणसी में आ रहे हैं पीएम मोदी, 19,150 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र के चौबेपुर स्थित विहंगम योग के सबसे बड़े केंद्र ‘स्वर्वेद महामंदिर’ का लोकार्पण करने आ रहे हैं। महामंदिर परिसर में मौजूद हजारों श्रद्धालुओं को सम्बोधित करने के बाद मोदी मिशन-2024 का शंखनाद करते हुए बरकी गाँव में आयोजित जनसभा में पहुँचेंगे। इससे पहले विकास यात्रा को आगे […]

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र के चौबेपुर स्थित विहंगम योग के सबसे बड़े केंद्र ‘स्वर्वेद महामंदिर’ का लोकार्पण करने आ रहे हैं। महामंदिर परिसर में मौजूद हजारों श्रद्धालुओं को सम्बोधित करने के बाद मोदी मिशन-2024 का शंखनाद करते हुए बरकी गाँव में आयोजित जनसभा में पहुँचेंगे। इससे पहले विकास यात्रा को आगे बढ़ाते हुए 19,150 करोड़ की 37 परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री आज नदेसर स्थित कटिंग मेमोरियल स्कूल मैदान में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में हिस्सा लेंगे। यहाँ प्रधानमंत्री पीएम आवास, पीएम स्वनिधि, पीएम उज्ज्वला जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे।

चौबेपुर स्थित स्वर्वेद महामंदिर का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

अगले दिन यानी 18 दिसंबर को अपने संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण इलाके सेवापुरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लेंगे। ‘काशी सांसद खेल प्रतियोगिता 2023’ के प्रतिभागियों के कुछ लाइव खेल कार्यक्रमों को देखने के बाद पीएम मोदी विजेताओं के साथ बातचीत भी करेंगे। यहाँ भी वह विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से भी बातचीत करेंगे।

वाराणसी से पूरे देश को सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से अपने संसदीय क्षेत्र में दो दिन का प्रवास कर रहे हैं। काशी यात्रा में पीएम मोदी काशी और तमिलनाडु के रिश्ते को प्रगाढ़ करने वाले ‘काशी तमिल संगमम’ का उद्घाटन करेंगे। गंगा तट से ही वे हरी झंडी दिखाकर कन्याकुमारी से वाराणसी की विशेष ट्रेन को भी रवाना करेंगे। अगले दिन दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत सहित चार ट्रेनों का शुभारम्भ करेंगे।

उल्लेखनीय है कि तीन राज्यों (मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़) में विजय मिलने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र पहुँच रहे पीएम मोदी के भव्य स्वागत की भी तैयारी की गई है। पीएम मोदी रात में काशी के विकास को परखने के लिए शहर में भ्रमण भी कर सकते हैं।
कार्यक्रमों का विवरण

आज गुजरात के सूरत से प्रधानमंत्री मोदी करीब तीन बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुँचेंगे और करीब साढ़े तीन बजे नदेसर स्थित कटिंग मेमोरियल इंटर कॉलेज में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में भाग लेंगे। शाम करीब 5:15 बजे वह नमो घाट पर काशी तमिल संगमम 2023 का उद्घाटन करेंगे। 18 दिसंबर यानी सोमवार की सुबह करीब 10:45 बजे प्रधानमंत्री स्वर्वेद महामंदिर जाएँगे। यहाँ यज्ञ के समापन में शामिल होने के बाद करीब 11:30 बजे एक सार्वजनिक समारोह में इसका उद्घाटन करेंगे। दोपहर करीब एक बजे सेवापुरी के बरकी गाँव में प्रधानमंत्री विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लेंगे। यहाँ जनसभा को सम्बोधित करने से पहले वे 19,150 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

‘काशी तमिल संगमम’ में हिस्सा लेने पहुँचे मेहमानों का स्वागत

पीएम मोदी की अगवानी के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कुछ ही देर में वाराणसी पहुँच जाएँगे। बाबतपुर एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद दोनों लोग पीएम मोदी के कार्यक्रम के अनुसार उनके साथ रहेंगे। ‘काशी तमिल संगमम’ के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह आदि भी वाराणसी पहुँचे हैं।

अपने सांसद के स्वागत के लिए वाराणसी पूरी तरह से तैयार हो गई है। नमो घाट, चौबेपुर के बरकी गाँव और सेवापुरी को सुंदर तरीके से सजाया गया है। वहीं, ‘काशी तमिल संगमम’ में भाग लेने वाले 216 मेहमानों को लेकर काशी तमिल संगमम स्पेशल ट्रेन रविवार सुबह पांच बजे बनारस स्टेशन पहुँच गई है। यहाँ इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) की ओर से इनका परम्परागत ढंग से स्वागत किया गया।

तमिलनाडु के एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्टेशन से 21 कोच की विशेष गाड़ी से पहुँचे मेहमानों को होटल तक ले जाने और भ्रमण के लिए आठ ई-बसें लगाई गई हैं। मेहमानों के स्वागत के लिए राज्य मंत्री डॉ. दया शंकर मिश्र ‘दयालु’, जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, सीनियर डीसीएम शेख रहमान आदि लोग मौजूद रहे।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here