प्रयागराज। जिले के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड के फरार चल रहे आरोपी बमबाज गुड्डू मुस्लिम के चकिया के चकनिरातुल स्थित मकान और घर के सामान को पुलिस ने कुर्क कर दिया। गुड्डू पर पुलिस ने पाँच लाख का इनाम घोषित किया है। कुर्की की कार्रवाई के दौरान पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील रहा।
फिलहाल गुड्डू मुस्लिम फरार है। उसकी तलाश में एसटीएफ और पुलिस ने उड़ीसा छतीसगढ़ मुम्बई, दिल्ली और पुणे तक की खाक छानी, लेकिन अतीक अहमद का शातिर बमबाज अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है।
इस साल 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड में गुड्डू मुस्लिम सीसीटीवी फुटेज में नज़र आया था। वह बमबाजी कर मौके पर लगातार दहशत पैदा कर रहा था। उसने उमेश पाल के गनर को भी बम से हमला कर जख्मी कर दिया था, जिसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी। घटना के बाद से गुड्डू फरार चल रहा है। फिलहाल, उसका कोई सुराग नहीं लग सका है।
जानकारी के अनुसार गुड्डू मुस्लिम का मकान चकिया के चकनिरातुल इलाके में संकरी गली में है। इसके चलते मकान को ढहाया नहीं जा सका। इसलिए पुलिस ने मकान पर कुर्की की कार्रवाई करते हुए उसमें रखे सामान को भी जब्त कर लिया है। उमेश की हत्या के बाद से ही परिवार के लोग भी भूमिगत हैं। पुलिस ने इसे पहले ही सील कर दिया था।
VIDEO | Umesh Pal murder case: Prayagraj Police on Tuesday seized all movable items at the house of wanted criminal Guddu Muslim, who is carrying a reward of Rs 5 lakh. pic.twitter.com/r9j0aSAZn7
— Press Trust of India (@PTI_News) December 27, 2023
गुड्डू मुस्लिम, माफिया अतीक अहमद का खास रहा है। उमेश पाल हत्याकांड में खुलेआम बम बरसाने वाले के गुड्डू पर पुलिस ने फिर से शिकंजा कसा है। प्रयागराज की धूमनगंज पुलिस ने भगोड़ा घोषित किए गए बमबाज गुड्डू मुस्लिम के घर पर कुर्की की कार्रवाई की। दरसअल, प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने गुड्डू मुस्लिम के इस मकान को सील किया था। ‘पीडीए’ से अनुमति लेकर पुलिस ने गुड्डू के घर का ताला तोड़ा और एक-एक कर सारे सामानों को बाहर करके कुर्की की कार्रवाई की।
गुड्डू मुस्लिम के बम से ही उमेश पाल की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी की मौत हुई थी। घटना के बाद से गुड्डू मुस्लिम और अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन साथ में फरार हुए थे, तब से आज तक किसी का कोई सुराग नहीं मिल है। पुलिस ने गुड्डू मुस्लिम के शिवकुटी वाले मकान को गैंगस्टर की धारा 14 -1 में कुर्क किया था।