Thursday, November 21, 2024
Thursday, November 21, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमराजनीतिचुनाव घोषणापत्रों में लोकलुभावन वादे, मध्यप्रदेश में बीमा तो तेलंगाना में निवेश...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

चुनाव घोषणापत्रों में लोकलुभावन वादे, मध्यप्रदेश में बीमा तो तेलंगाना में निवेश सहायता योजना

मप्र विस चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर देने का वादा भोपाल, 17 अक्टूबर (भाषा) मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमल नाथ ने मंगलवार को राज्य के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया जिसमें प्रदेश के सभी नागरिकों के लिए 25 लाख […]

मप्र विस चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर देने का वादा

भोपाल, 17 अक्टूबर (भाषा) मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमल नाथ ने मंगलवार को राज्य के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया जिसमें प्रदेश के सभी नागरिकों के लिए 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण और राज्य की एक आईपीएल टीम बनाने सहित कई वादे किए गए हैं।
राज्य के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने अपने 106 पन्नों के घोषणापत्र में 59 वादों को सूचीबद्ध किया है। इसमें किसानों, महिलाओं और सरकारी कर्मचारियों सहित समाज के सभी वर्गों के लिए आश्वासन शामिल हैं।
कमल नाथ ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा, हम सभी लोगों के लिए 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करेंगे, जिसमें 10 लाख रुपये का दुर्घटना कवर भी होगा। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की एक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम भी होगी। नाथ ने दो लाख रुपये तक के कृषि ऋण माफ करने और महिलाओं को 1,500 रुपये प्रति माह की सहायता देने की भी घोषणा की।

उन्होंने 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराने, स्कूली शिक्षा मुफ्त करने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने और युवाओं को दो साल तक 1,500 रुपये से 3,000 रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने का भी वादा किया। मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 17 नवंबर को होने हैं।

तेलंगाना चुनाव में  किसानों के लिए ‘रायतु बंधु’ योजना बीआरएस का तुरुप का इक्का

हैदराबाद, 17 अक्टूबर (भाषा) तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान जोरों पर हैं। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) द्वारा किसानों के लिए ‘रायतु बंधु’ निवेश सहायता योजना सत्तारुढ़ दल के वास्ते तुरुप का इक्का साबित हो सकती है।

बीआरएस की विधान परिषद सदस्य और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) की बेटी के. कविता ने मंगलवार को कहा कि देश में अपनी तरह की पहली योजना ‘रायतु बंधु’ की सराहना संयुक्त राष्ट्र ने भी की है। कविता ने कहा, यह ऐतिहासिक है कि मुख्यमंत्री ने दो दिन पहले जारी बीआरएस के घोषणापत्र में योजना के तहत लाभ को 16,000 रुपये प्रति एकड़ तक बढ़ाने की घोषणा की। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, यह योजना 8,000 रुपये प्रति एकड़ के साथ शुरु की गई थी।
उन्होंने कहा कि यह देखते हुए सभी जिलों के किसान केसीआर का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने राज्य में कृषि सेक्टर का कायापलट कर दिया है।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here