Thursday, January 23, 2025
Thursday, January 23, 2025




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलवाराणसी : राहुल गांधी ने कहा कि देश के किसानों-नौजवानों पर हो...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

वाराणसी : राहुल गांधी ने कहा कि देश के किसानों-नौजवानों पर हो रहे अन्याय का जवाब है न्याय यात्रा

जीएसटी, नोटबंदी सहित विभिन्न मुद्दों पर राहुल ने कहा कि यह फैसले बिना विचार-विमर्श के लिए गए, जिसका दंश आज तक जनता भुगत रही है। यह मोदी सरकार की तानाशाही का नतीजा है।

वाराणसी। राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ आज वाराणसी में पहुँच चुकी है। चंदौली से वाराणसी में प्रवेश करते ही उनके समर्थकों ने उन्हें घेर लिया। इससे पहले उन्होंने अवधूत राम की समाधि स्थल का दर्शन किया। यूपी में राहुल की यह दूसरे दिन की यात्रा है। लाल रंग की खुली जीप में राहुल जनता का अभिवादन कर रहे थे।

चंदौली से वाराणसी की एंट्री प्वांइट राजघाट पुल से होते हुए वह सर्व सेवा संघ परिसर पहुँचे। यहाँ उन्होंने के लोगों से बातचीत की। राहुल ने कहा कि बापू के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए बने इस सर्व सेवा संघ को दमन और तानाशाही के मद में अंधी हो चुकी बीजेपी सरकार की नफ़रती बुलडोजर ने तबाह किया है।

राहुल ने कहा कि महात्मा गाँधी एक सोच और सामाजिक न्याय के विचार हैं। उनके यही विचार जीवन जीने का आदर्श तरीका बताते हैं। गाँधी, हिन्दुस्तान की आत्मा में बसते हैं। यह देश गाँधी की विचारधारा से ही चलता है और हमेशा चलता रहेगा। भाजपा और आरएसएस की नफ़रती सोच इसे खत्म नहीं कर सकती।

सरकार द्वारा बुलडोजर चला दिये के बाद उजड़े और वीरान पड़े सर्व सेवा संघ की जगह को देखते हुए

‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का आज 35वां दिन है। चंदौली से बनारस में राहुल की यात्रा जस-जस आगे बढ़ रही थी, तस-तस भीड़ भी बढ़ती जा रही थी। इस यात्रा में पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

सर्व सेवा संघ से गोलगड्डा-विश्वेश्वरगंज होते हुए राहुल अपने समर्थकों के साथ बाबा विश्वनाथ धाम पहुँचे। यहाँ एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रीराम को पोस्टर दिखाते हुए सियाराम के जयकारे लगाये। विरोध करने के उद्देश्य से यह लोग पहले से ही यहाँ मौजूद थे। राहुल ने उन कार्यकर्ताओं का हाथ जोड़ और मुस्कराकर अभिवादन किया।

गेट नम्बर चार पर राहुल को देखने के लिए भारी भीड़ मौजूद हो गई थी। प्रशासन ने भीड़ पर नियंत्रण बनाए रखा।

मंदिर में आदि विश्वेश्वर का राहुल ने दर्शन-पूजन किया तो लोगों ने हर-हर महादेव का नारा लगाया। लाइन में खड़े लोगों ने जब ऑटोग्राफ माँगा तो राहुल ने बेझिझक उनकी हथेलियों पर अपने नाम का हस्ताक्षर किया। भीड़ के कारण यात्रा अपने तय समय से काफी देर चल रही थी। प्रोटोकॉल के अनुसार, उन्हें आठ घंटे का समय मिला था।

धाम में पूजन के बाद राहुल गोदौलिया पहुँचे। यहाँ आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने जीएसटी, नोटबंदी सहित विभिन्न मुद्दों पर खुलकर बोला। कहा कि यह फैसले बिना विचार-विमर्श के किए गए जिसका दंश आज तक जनता भुगत रही है। मोदी सरकार के तानाशाही का नतीजा है कि आज देश का अन्नदाता नाराज़ होकर अपने हक़ माँग रहा है।

राहुल गाँधी ने इस दौरान छात्रों से भी बातचीत की। राहुल नाम के एक छात्र से कांग्रेस नेता नेता ने छात्रों की समस्याओं के बारे में जाना। फीस, नौकरी और भविष्य को लेकर चर्चा की।

मीडिया की खामियों पर बरसे

राहुल ने कहा कि देश में दो भारत चल रहे हैं। पहला अरबपतियों का और दूसरा गरीबों का। मुख्यधारा की मीडिया भी अरबपतियों के खर्चे पर चल रही है। देश की प्रमुख समस्याओं से उन्हें कोई लेना-देना नहीं है। यही कारण है कि किसानों और युवाओं की छोटी-छोटी समस्याएँ आज विकराल हो गई हैं। पिछले दस वर्षों में बारी-बारी से अगर इनकी समस्याओं का समाधान किया गया होता तो यह लोगा आज सड़कों पर नहीं उतरते।

राहुल गाँधी ने कहा कि सरकार सिर्फ अम्बानी-अडानी जैसों को ही फायदा पहुँचा रही है। देश में अरबपति उतना ही टैक्स दे रहे हैं, जितना गरीब देता है। लेकिन सुविधाएँ सिर्फ अरबपतियों को मिल रही हैं। इसलिए इस बार की यात्रा में मैंने ‘न्याय’ शब्द जोड़ दिया। उन्होंने कहा कि पिछली यात्रा में हजारों किसान महिलाओं ने अपना दर्द बताया। भीषण महंगाई के कारण हजारों किसानों ने खेती-बारी ही छोड़ दी।

उन्होंने बताया कि न्याय यात्रा का मकसद पूरे भारत में मोहब्बत का संदेश देना है, नफ़रत का नहीं। देश तभी मजबूत होगा, जब सभी एकजुट होकर काम करेंगे।

राहुल की यात्रा गोदौलिया से गिरजाघार होते हुए सीधे मंडुवाडीह पहुँची। यहाँ उनके साथ अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल और रामपुर खास (प्रतापगढ़) की विधायक आराधना मिश्रा भी मौजूद रहीं।

यात्रा के दौरान यहाँ भी राहुल लोगों से बातचीत करते चल रहे थे। मंडुवाडीह पहुँचने पर पूरा चौराहा काफी देर तक जाम रहा। लोग घर की छतों और बरामदे से राहुल को निहार रहे थे। राहुल गाँधी कुरौन गाँव पहुँच गए हैं।

हम ‘सर्व सेवा संघ’ के साथ सदैव खड़े रहेंगे : जयराम 

यहाँ आयोजित प्रेस-कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने कहा कि आचार्य विनोबा भावे ने साल 1955 में वाराणसी में गांधीवादी संस्था ‘सर्व सेवा संघ’ की स्थापना की थी। इस संस्था से हमारे देश के कई महान नेता (डॉ. राजेंद्र प्रसादजी, लाल बहादुर शास्त्रीजी, बाबू जगजीवन रामजी, जय प्रकाश नारायणजी और सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी) जुड़े हुए थे।

‘सर्व सेवा संघ’ देश में गांधीवादी विचारधारा के प्रचार-प्रसार का काम करती थी। इस संस्था को साल 1955 में 13 एकड़ की जमीन भूदान में दी गई थी, लेकिन बीते साल इस संस्था पर बुल्डोजर चला दिया गया।

संस्था के साथ जो व्यवहार किया गया, वो नरेंद्र मोदी के असली रूप को दिखाता है, लेकिन हम ‘सर्व सेवा संघ’ के साथ सदैव खड़े रहेंगे।

भाजपा नेताओं ने जताया विरोध

भारत जोड़ो न्याय यात्रा का विरोध करते हुए भाजपा नेताओं ने राहुल गाँधी के जाते ही गोदौलिया के नंदी चौराहे को गंगाजल से धोया। भाजपा नेताओं ने इस यात्रा को ‘अन्याय’ यात्रा का नाम दिया। पूर्व महानगर अध्यक्ष भाजपा ने कहा कि जब चुनाव आया तो राहुल गाँधी को बाबा विश्वनाथ की याद आ गई। इससे पहले तो कभी दर्शन करने नहीं आएँ। राहुल विदेशों में जाकर मांस का सेवन करते हैं, इसलिए हम लोगों ने नंदी चौराहे को 51 लीटर गंगा जल से साफ किया है।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here