Thursday, November 21, 2024
Thursday, November 21, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमराष्ट्रीयरेलवे : तीन लाख खाली पदों के बाद मात्र 5600 पदों की...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

रेलवे : तीन लाख खाली पदों के बाद मात्र 5600 पदों की भर्तियां निकली, युवाओं ने जाहिर की नाराज़गी

वाराणसी। रेलवे विभाग द्वारा आज ड्राइवर पद के लिए 5696 भर्तियाँ निकाली गई हैं। छह वर्षों में पहली बार रेलवे ने नौकरी के लिए विज्ञापन दिया है। छह सालों से रेलवे में तीन लाख (लगभग) पद खाली हैं। दूसरी तरफ, लोकसभा चुनाव के पहले रेलवे विभाग की ओर से जारी 5696 नौकरियों की सोशल मीडिया […]

वाराणसी। रेलवे विभाग द्वारा आज ड्राइवर पद के लिए 5696 भर्तियाँ निकाली गई हैं। छह वर्षों में पहली बार रेलवे ने नौकरी के लिए विज्ञापन दिया है। छह सालों से रेलवे में तीन लाख (लगभग) पद खाली हैं।

दूसरी तरफ, लोकसभा चुनाव के पहले रेलवे विभाग की ओर से जारी 5696 नौकरियों की सोशल मीडिया खूब चर्चा हो रही है। इसे युवाओं के साथ भद्दा मजाक बताया जा रहा है।


देश में सबसे अधिक सरकारी नौकरी का माध्यम बनने वाले रेलवे विभाग की प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले युवाओं ने इसे ऊँट के मुँह में जीरा बताया है। वहीं, कुछ युवाओं ने इसे रेलवे का ‘2024 कैलेंडर’ बताया है।

छह वर्ष के लम्बे इंतजार के बाद सहायक लोको पायलट यानी एएलपी के खाली पदों पर भर्ती के लिए सूचना शुक्रवार की शाम जारी की गई है। इसमें से उत्तर-पश्चिम रेलवे में रेलवे भर्ती बोर्ड यूपी की ओर से 329 पदों पर भर्ती की जानी है।

भर्ती पर उठ रहे सवाल।

रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से जारी अधिसूचना के तहत रेलवे भर्ती बोर्ड और जोन के आधार पर सहायक लोको पायलट के रिक्त पदों का ब्योरा दिया गया है। इसके लिए आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि 20 जनवरी निर्धारित की गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 19 फरवरी की मध्य रात्रि तक है।

आवेदनों में संशोधन के लिए 20 से 29 फरवरी की तारीख तय की गई है। इन खाली पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन ही भरे जाएँगे। भर्ती की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है।

विशेष बात यह है कि इसमें सिर्फ वही युवा आवेदन कर पाएँगे निर्धारित शैक्षणिक योग्यता प्राप्त कर ली है। परीक्षा देने अथवा परीक्षा परिणामों का इंतजार करने वाले अभ्यर्थी इसमें आवेदन नहीं कर सकते।

वाराणसी के लंका निवासी अंकित उपाध्याय इस भर्ती को लेकर खुश तो हैं लेकिन सर्वर न चलने की समस्या से वह नाराज भी हो रहे हैं। वह बताते हैं कि मेरे पिताजी रेलवे में थे। इसलिए मैं भी इसी विभाग की तैयारी कर रहा था। लम्बे वर्षों के इंतजार के बाद ऐसा मौका आया है कि रेलवे की ओर से नौकरी दी जा रही है। मीडिया के माध्यम से जैसे ही सूचना मिली मैं नेट खोलकर आवेदन का प्रयास कर रहा हूँ लेकिन सर्वर बिजी बता रहा है।

उन्होंने कहा कि ‘भर्ती की सूचना न आने पर हर साल निराश हो जा रहा था। सुनने में आ रहा है कि रेलवे में लाखों भर्तियाँ खाली हैं। विभाग द्वारा मात्र 56 सौ भर्तियाँ निकाली गईं। कम्पटीशन तो जबरदस्त होगा। उम्मीद तो कम है लेकिन मैं प्रयास जरूर करूँगा।’

इन शहरों के लिए होंगी भर्तियाँ

अहमदाबाद में 238, अजमेर में 228, बंगलुरु में 437, भोपाल में डब्ल्यूसीआर- 219 व डब्ल्यूआर- 65, भुवनेश्वर में 280, बिलासपुर में 1316 (सीआर-एसइसीआर), चंडीगढ़ में 66, चेन्नई में 148, गोरखपुर में 43, गुवाहाटी में 62, जम्मू में 39, कोलकाता में इआर- 254 व एसइआर- 91, मालदा में इआर- 161 व एसइआर- 56, मुम्बई में एससीआर- 26, डब्ल्यूआर- 110 व सीआर- 411, मुजफ्फरपुर में 38, पटना में 38, इलाहाबाद (प्रयागराज) में एनसीआर- 241 व एनआर- 45, राँची में 153, सिकंदराबाद में इसीओर- 199 व एससीआर- 559, सीलीगुड़ी में 67 और तिरुवनंतपुरम में 70।

अमन विश्वकर्मा
अमन विश्वकर्मा
अमन विश्वकर्मा गाँव के लोग के सहायक संपादक हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here