Wednesday, December 4, 2024
Wednesday, December 4, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलदुष्कर्म के दोषी को 20 साल की कैद और 25 हजार रुपये...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की कैद और 25 हजार रुपये जुर्माना

महराजगंज (भाषा)। जिले की एक विशेष अदालत ने अपहरण के बाद एक नाबालिग से दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी को दोषी करार देते हुए 20 वर्ष कैद और 25 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। महराजगंज के पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. कौस्तुभ ने शनिवार को यह जानकारी दी। एसपी ने बताया कि अपर सत्र […]

महराजगंज (भाषा)। जिले की एक विशेष अदालत ने अपहरण के बाद एक नाबालिग से दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी को दोषी करार देते हुए 20 वर्ष कैद और 25 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। महराजगंज के पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. कौस्तुभ ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एसपी ने बताया कि अपर सत्र एवं विशेष न्यायाधीश विनय कुमार सिंह ने शुक्रवार को आरोपी प्रद्युम्न को दोषी ठहराते हुए 20 वर्ष कारावास की सजा सुनायी और उस पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। एसपी ने बताया कि अगर आरोपी जुर्माना नहीं जमा कर सका तो उसे छह महीने की अतिरिक्त सजा होगी। अभियोजन पक्ष के अनुसार, मामला 25 नवंबर 2021 को है जब प्रद्युम्न 12 वर्षीय लड़की के घर में घुस आया और बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उन्होंने बताया कि पीड़िता के पिता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ चौक पुलिस ने धारा 363 (अपहरण), 376 (दुष्कर्म), यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने विवेचना पूरी करने के बाद अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया और सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता विजय नारायण सिंह ने अभियोजन पक्ष की ओर से पैरवी की। अदालत ने महराजगंज निवासी प्रद्युम्न को मामले में दोषी पाया और 20 साल की कैद की सजा सुनाई तथा 25,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया।

बलिया में युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ़्तार

बलिया। जिले में एक युवती से उसके पड़ोसी युवक द्वारा कथित तौर पर दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। बैरिया थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) धर्मवीर सिंह ने बताया कि बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी 22 वर्षीय युवती के साथ उसके पड़ोसी युवक उमेश कुमार (27) द्वारा बृहस्पतिवार शाम दुष्कर्म किया गया। उन्होंने बताया कि पीड़िता के पिता की शिकायत पर शुक्रवार को उमेश कुमार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की दुष्कर्म के आरोप की धारा में मामला दर्ज कर लिया गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here