Monday, February 10, 2025
Monday, February 10, 2025




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलभाजपा सरकार में दुष्कर्म के अपराधियों को महिमा मंडित किया जा रहा:...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

भाजपा सरकार में दुष्कर्म के अपराधियों को महिमा मंडित किया जा रहा: अजय राय

बाराबंकी (भाषा)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक को दुष्कर्म मामले में सजा सुनाये जाने को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार में दुष्कर्म के अपराधियों को महिमा मंडित किया जा रहा है। कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ रविवार रात यहां महादेवा मेला के समापन […]

बाराबंकी (भाषा)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक को दुष्कर्म मामले में सजा सुनाये जाने को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार में दुष्कर्म के अपराधियों को महिमा मंडित किया जा रहा है। कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ रविवार रात यहां महादेवा मेला के समापन समारोह में पहुंचे कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राय ने लोधेश्वर महादेव जी का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की और संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘भाजपा सरकार में दुष्कर्म के अपराधियों को महिमा मंडित किया जा रहा है।’

राय ने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा, ‘सोनभद्र के दुद्धी से भाजपा विधायक जिन पर पहले से दुष्कर्म और यौन अपराधों से बच्चों को संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मुकदमा चल रहा था, भाजपा ने टिकट देकर उनको विधायक बनाया। यह भाजपा की महिलाओं के प्रति सोच को दर्शाता है। जबकि पीड़ित को न्यायालय से न्याय मिला।’

सोनभद्र की एक एमपी-एमएलए अदालत ने शुक्रवार को दुद्धी विधानसभा क्षेत्र (अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट) से भाजपा विधायक रामदुलार गोंड को एक नाबालिग लड़की से नौ साल पहले दुष्कर्म करने के मामले में 25 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई और 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया जो पीड़िता के पुनर्वास के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

राय ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, ‘इस सरकार में महंगाई चरम पर है। माताओं बहनों के साथ अन्याय हो रहा और उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है। तीर्थस्थलों की प्राचीनता से खिलवाड़ हो रहा है और वहां शॉपिंग मॉल बनाए जा रहे हैं।’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘हम माथे पर चंदन लगाकर मिटाने के बाद राजनीति करने वालों में से नहीं हैं।’

एक सवाल के जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अखिलेश यादव से उनकी कोई तल्खी नहीं है और रही लोकसभा चुनाव साथ लड़ने की बात तो यह पार्टी हाईकमान तय करेगा। उन्‍होंने कहा कि लोकसभा का चुनाव पार्टी मजबूती के साथ लड़ेगी, कार्यकर्ता पूरी निष्ठा के साथ मेहनत करें।

उत्तर प्रदेश: दलित चाचा-भतीजे को गोली मारने वाले हमलावर पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित

बांदा (भाषा)। जिले में नाली को लेकर हुए विवाद के चलते शनिवार शाम दलित समुदाय के चाचा-भतीजे को गोली मारकर घायल करने वाले पर पुलिस ने 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि अतर्रा थाना क्षेत्र के डाडिन पुरवा (भुजवन पुरवा) में शनिवार की शाम करीब छह बजे खेत की नाली को लेकर हुये विवाद के दौरान रिंकू त्रिपाठी ने तमंचे से गोली चलाकर दलित समुदाय के राजा भइया (40) और उनके भतीजे विपिन (17) को घायल कर फरार हो गया। एएसपी ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने पांच टीम गठित की हैं और उस पर 20 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है। उन्होंने बताया कि पीड़ितों का इलाज मेडिकल कॉलेज बांदा में चल रहा है। घायल विपिन ने सोमवार को फोन पर बातचीत के दौरान आरोप लगाया कि शनिवार से अब तक ऑपरेशन कर छर्रे नहीं निकाले गए। इलाज में लापरवाही बरती जा रही है। वहीं, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार कौशल ने कहा, ‘चिकित्सकों से बात हुई है। घायलों का आज ऑपरेशन होगा।’

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here