Thursday, December 12, 2024
Thursday, December 12, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमराष्ट्रीयलोकसभा चुनाव : शिवसेना (UBT) ने 16 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

लोकसभा चुनाव : शिवसेना (UBT) ने 16 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की, जानें किसे कहाँ से मिला मौका?

उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, लेकिन किसे कहाँ से मिला टिकट?

उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी।

संजय राउत ने पहली सूची जारी करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, ‘शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के आशीर्वाद और शिव सेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के आदेश से, शिव सेना के 17 लोकसभा उम्मीदवारों की सूची घोषित होने वाली है। मुंबई दक्षिण सेंट्रल से अनिल देसाई की उम्मीदवारी की घोषणा की जा रही है।’

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना राज्य में महा विकास आघाडी का घटक दल है।

पहली सूची में पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत गीते को रायगढ़ और अरविंद सावंत को दक्षिण मुंबई से प्रत्याशी घोषित किया गया है।

पार्टी ने ठाणे से राजन विचारे, मुंबई उत्तर-पश्चिम से अमोल कीर्तिकर और मुंबई उत्तर-पूर्व से संजय पाटिल को मैदान में उतारा है।

एमवीए के एक अन्य घटक दल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) ने लोकसभा चुनाव के लिए अभी तक राज्य में अपने उम्मीदवारों की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

दूसरी ओर, तीसरे घटक दल कांग्रेस ने कुछ ही सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। ये वो सीट हैं जहां गठबंधन सहयोगियों के बीच कोई विवाद नहीं है।

उत्तर प्रदेश के बाद सबसे ज्यादा लोकसभा सीट वाला राज्य महाराष्ट्र ही है। महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें है। शिवसेना में विभाजन होने के बाद यह पहला आम चुनाव है। देखना होगा कि इस लोकसभा में सिंदे गुट अच्छा प्रदर्शन कर पाता है या उद्धव ठाकरे गुट?

 

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here