Thursday, September 12, 2024
Thursday, September 12, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलखिरिया बाग के किसानों की आवाज को सदन में उठाऊँगा: शिवपाल यादव

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

खिरिया बाग के किसानों की आवाज को सदन में उठाऊँगा: शिवपाल यादव

किसानों ने कहा कि 293 दिन से आजमगढ़ के खिरिया बाग, जमुवा हरिराम मंदुरी में अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के नाम पर हवाई पट्टी विस्तारीकरण हेतु जमीन छीने जाने के विरोध में गदनपुर हिच्छनपट्टी, बलदेव मंदुरी, जिगिना करमनपुर, जमुआ हरिराम, कादीपुर हरिकेश, हसनपुर और अन्य गाँव के लोग धरने पर बैठे हैं।

293 दिन से धरनारत जमीन मकान बचाओ संयुक्त मोर्चा ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव को दिया पत्रक

आजमगढ़। खिरिया बाग के किसानों ने स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास पहुँचकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव से मुलाकात की। किसानों की बात सुनने और उनका पत्रक लेने के बाद शिवपाल यादव ने मानसून सत्र में एयरपोर्ट के नाम पर किसानों को जमीन-मकान से बेदखल करने के सवाल समेत पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किनारे औद्योगिक पार्क के नाम पर उन्हें जबरिया उजाड़ने के सवाल को सदन में उठाने का आश्वासन दिया। शिवपाल से किसानों ने कहा कि हम अन्नदाता हैं और यह देश खेतों, खलिहानों, जवानों, किसानों का देश है। हमारा आपसे अनुरोध है, ‘आप आगामी मानसून सत्र में इस सवाल को मजबूती से सदन में उठाएं कि हमारी जमीनों को विकास परियोजनाओं के नाम पर न छीना जाए। हमारी ग्रामसभा इस तरह की किसी भी परियोजना के लिए जमीन नहीं देगी।

यह भी पढ़ें…

‘नर्क’ में रहते हैं वाराणसी के बघवानालावासी, अपना मकान भी नहीं बेच सकते

किसानों ने कहा कि 293 दिन से आजमगढ़ के खिरिया बाग, जमुवा हरिराम मंदुरी में अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के नाम पर हवाई पट्टी विस्तारीकरण हेतु जमीन छीने जाने के विरोध में गदनपुर हिच्छनपट्टी, बलदेव मंदुरी, जिगिना करमनपुर, जमुआ हरिराम, कादीपुर हरिकेश, हसनपुर और अन्य गाँव के लोग धरने पर बैठे हैं। वहीं, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किनारे आजमगढ़ के सुमाडीह, खुरचंदा, बखरिया, सुलेमापुर, अंडीका, छजोपट्टी और सुलतानपुर के कलवारीबाग, भेलारा, बरामदपुर, सजमापुर के किसान औद्योगिक पार्क के नाम पर जमीन छीने जाने के विरोध में आंदोलनरत हैं। खेती हमारी जीविका का प्रमुख साधन है। एयरपोर्ट और औद्योगिक पार्क के नाम पर हमारे पुरखों के मकान और जमीन छीनकर हमारे गाँव का अस्तित्व मिटाने की कोशिश हो रही।

इनकी रही उपस्थिति

किसानों के प्रतिनिधिमंडल में पूर्वांचल किसान यूनियन महासचिव वीरेंद्र यादव, अधिवक्ता संदीप उपाध्याय, अवधेश यादव, शशिकांत उपाध्याय, सुजय उपाध्याय, नंदलाल यादव, बलराम यादव, विजय यादव, जटाशंकर उपाध्याय, प्रेमचंद भारती, प्रमोद, रविन्द्र यादव, संदीप यादव, महेंद्र राय आदि।

अपर्णा
अपर्णा
अपर्णा गाँव के लोग की संस्थापक और कार्यकारी संपादक हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here