हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में बृहस्पतिवार को स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही एक बस के पलट जाने से छह विद्यार्थियों की मौत हो गई और करीब 20 घायल हुए हैं। यह हादसा कनीना के उन्हाणी गांव के पास हुआ है। बस में 30 बच्चे सवार थे।
अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा सरकार ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
पुलिस ने बताया है कि दुर्घटनाग्रस्त बस एक निजी स्कूल की थी। चालक तेज गति से बस चला रहा था, जिससे उसने नियंत्रण खो दिया और बस एक पेड़ से टकराने के बाद पलट गयी।
कुछ खबरों में दावा किया जा रहा है कि बस चालक शराब के नशे में था। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसकी मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
अधिकारियों ने यह भी कहा कि जिला अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि देशभर में ईद के त्योहार की छुट्टी होने के बावजूद स्कूल क्यों खुला था?
महेंद्रगढ़ के पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने पीटीआई-भाषा को फोन पर बताया कि इस हादसे में छह छात्रों की मौत हो गई है जबकि लगभग 20 छात्र घायल हैं।
पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा से जब बस चालक के नशे में होने संबंधी खबरों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ”चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसकी मेडिकल जांच की जा रही है जिसके बाद ही हम पुष्टि कर पाएंगे कि वह नशे में था या नहीं।”
हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि यह बहुत ही दुःखद घटना है। उन्होंने पीटीआई-भाषा से फोन पर कहा, ‘अभी हमारा ध्यान घायल बच्चों को इलाज मुहैया कराने पर है।’
जब उनसे पूछा गया कि छुट्टी के दिन स्कूल क्यों खुला था, उन्होंने कहा कि जिला और स्कूल पदाधिकारियों से यह पता लगाया जाएगा।
दुर्घटनास्थल के पास स्थित एक अस्पताल में 20 घायल बच्चों को भर्ती कराया गया। अस्पताल के एक डॉक्टर ने संवाददाता को बताया कि चार छात्रों को मृत लाया गया था और उनमें से एक बच्चे को वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक इलाज के बाद घायल छात्रों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद बच्चों की चीख-पुकार सुनकर राहगीर मदद के लिए दौड़े और बुरी तरह क्षतिग्रस्त बस से बच्चों को बाहर निकाला।
एक घायल विद्यार्थी ने संवाददाता को बताया कि चालक तेज गति से वाहन चला रहा था और उसने वाहन से नियंत्रण खो दिया। उसने कहा कि चालक नशे में लग रहा था।
कई नेताओं ने इस हादसे पर दुःख व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा है, ‘हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी शोक-संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने इस दुर्घटना में अपने बच्चों को खोया है। इसके साथ ही मैं सभी घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों और उनके परिजनों की हरसंभव सहायता में जुटा है।
हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी शोक-संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने इस दुर्घटना में अपने बच्चों को खोया है। इसके साथ ही मैं सभी घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों…
— Narendra Modi (@narendramodi) April 11, 2024
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘महेंद्रगढ़ के कनीना में स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से आहत हूं। मेरी संवेदनाएं उन शोक संतृप्त परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने मासूम बच्चे खोए हैं। स्थानीय प्रशासन घायलों की सहायता के लिए मुस्तैद है। सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’
महेंद्रगढ़ कनीना में हुए हादसे से आहत हूँ।मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है।
हादसे की जांच करवा करके दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। pic.twitter.com/bKBkZfGEmV
— Nayab Saini (मोदी का परिवार) (@NayabSainiBJP) April 11, 2024
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा है, ‘नारनौल के उनहानी के पास स्कूल बस के दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में कई बच्चों की दु:खद मृत्यु और कई बच्चों के घायल होने की खबर पीड़ादायक है। इस हादसे में अपने बच्चों को खोने वाले परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूँ। ईश्वर से प्रार्थना है कि बस दुर्घटना में घायल बच्चे जल्द से जल्द स्वस्थ हों।’
नारनौल के उनहानी के पास स्कूल बस के दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में कई बच्चों की दु:खद मृत्यु और कई बच्चों के घायल होने की खबर पीड़ादायक है।
इस हादसे में अपने बच्चों को खोने वाले परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूँ। ईश्वर से प्रार्थना है कि बस दुर्घटना में घायल बच्चे…
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) April 11, 2024