Saturday, March 22, 2025
Saturday, March 22, 2025




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमराजनीतितमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी का मेडिकल परीक्षण कराया गया

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी का मेडिकल परीक्षण कराया गया

चेन्नई (भाषा)। धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए तमिलनाडु के मंत्री वी. सेंथिल बालाजी का शहर के एक सरकारी अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया और उन्हें एंजियोग्राम कराने की सलाह दी गई है। अस्पताल के एक सूत्र ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 14 जून को […]

चेन्नई (भाषा)। धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए तमिलनाडु के मंत्री वी. सेंथिल बालाजी का शहर के एक सरकारी अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया और उन्हें एंजियोग्राम कराने की सलाह दी गई है। अस्पताल के एक सूत्र ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 14 जून को बालाजी को ‘नौकरी के बदले नकदी घोटाला’ से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया था। यहां पुझल जेल में बंद बालाजी ने बुधवार को बेचैनी, पीठ तथा गर्दन में दर्द और पैर सुन्न होने की शिकायत की। तुरंत, उन्हें यहां स्टेनली सरकारी अस्पताल ले जाया गया और बाद में अन्य सरकारी अस्पताल ‘ओमनदुरर मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल’ में रेफर कर दिया गया।

हृदय रोग विशेषज्ञों सहित चिकित्सकों की एक टीम ने उनकी जांच की और उनके कई परीक्षण किए गए। ईसीएचओ और ईसीजी परीक्षण में कुछ खास नहीं आया। नाम उजागर न करने की शर्त पर एक चिकित्सक ने बताया कि उन्हें एंजियोग्राम कराने की सलाह दी गई है। एंजियोग्राम एक ऐसी प्रक्रिया है जो किसी व्यक्ति के हृदय की रक्त वाहिकाओं को देखने के लिए एक्स-रे इमेजिंग का उपयोग करती है। यह परीक्षण आमतौर पर यह देखने के लिए किया जाता है कि हृदय तक जाने वाले रक्त प्रवाह में कोई अवरोध तो नहीं है। इस साल गिरफ्तारी के बाद 21 जून को बालाजी की यहां एक निजी अस्पताल में सर्जरी हुई थी। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद से वह पुझल जेल में बंद हैं।

गौरतलब है कि 14 जून, 2023 को वी. सेंथिल बालाजी के आवास पर छापेमारी के कुछ घंटों बाद वह ईडी की जांच के दायरे में आ गए और हिरासत में लेने से पहले, सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें तमिलनाडु सरकार मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया। डीएमके ने आरोप लगाया कि ईडी ने सेंथिल बालाजी को इस तरह परेशान किया कि उन्हें गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो गईं।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here