पिछले कई महीनों से भारत में जाति जनगणना का सवाल ज्वलंत बना हुआ है। इसको लेकर पूर्वाञ्चल के हर जिले और गाँव तक जन-जागरुकता फैलाई जा रही है। 28 नवंबर 2021 को वाराणसी में इसको लेकर एक बड़ा जन जुटान होने जा रहा है। पूर्वाञ्चल बहुजन मोर्चा के संयोजक डॉ अनूप श्रमिक इसकी तैयारियों में व्यस्त हैं लेकिन इसी बीच समय निकालकर वे गाँव के लोग चैनल पर आए इस मुद्दे के विभिन्न पक्षों पर बात किया।
इधर बीच
ग्राउंड रिपोर्ट
सरकार बड़ी चालाकी से इस मुद्दे को टाल रही है। हर काम हो रहा तो जाति जनगणना में कोविड का बहाना क्यों?
पिछले कई महीनों से भारत में जाति जनगणना का सवाल ज्वलंत बना हुआ है। इसको लेकर पूर्वाञ्चल के हर जिले और गाँव तक जन-जागरुकता फैलाई जा रही है। 28 नवंबर 2021 को वाराणसी में इसको लेकर एक बड़ा जन जुटान होने जा रहा है। पूर्वाञ्चल बहुजन मोर्चा के संयोजक डॉ अनूप श्रमिक इसकी तैयारियों में […]

Previous article
Next article

गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।