मनीष शर्मा बनारस के युवा राजनीतिक कार्यकर्ता हैं जो अपनी सक्रियता के चलते एक अलग मुकाम रखते हैं। वे फिलहाल कम्युनिस्ट फ्रंट के संयोजक हैं और जाति जनगणना के सवाल पर पूर्वाञ्चल की जनता को जागरूक करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। इसके अलावा भी मनीष विभिन्न मुद्दों पर आंदोलन करते रहे हैं। ग्रीन बेल्ट आंदोलन, स्लाटर हाउस आंदोलन , सीएए-एनआरसी विरोधी आंदोलन, और बुनकरों की समस्याओं को लेकर बड़े पैमाने पर जनगोलबंदी की और आंदोलन चलाया। 28 नवंबर 2021 को बनारस में होनेवाले जाति-जनगणना सम्मेलन के लिए भागदौड़ में व्यस्त मनीष गाँव के लोग स्टूडियों में आए। उनसे जाति जनगणना के सवाल पर अपर्णा ने बातचीत की । देखिये-सुनिए और दोस्तों को देखने के लिए फॉरवर्ड भी कीजिये।
हर स्तर के विभेद और लड़ाई को ख़त्म करेगी जाति जनगणना
मनीष शर्मा बनारस के युवा राजनीतिक कार्यकर्ता हैं जो अपनी सक्रियता के चलते एक अलग मुकाम रखते हैं। वे फिलहाल कम्युनिस्ट फ्रंट के संयोजक हैं और जाति जनगणना के सवाल पर पूर्वाञ्चल की जनता को जागरूक करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। इसके अलावा भी मनीष विभिन्न मुद्दों पर आंदोलन करते रहे हैं। […]