सेक्टर-20 थाने के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला ने बताया कि सेक्टर-29 में रहने वाला सौमित्र विश्वास रविवार रात ईयरफोन लगाकर अपने घर की छत पर संगीत सुनते हुए नृत्य कर रहा था, तभी वह संदिग्ध परिस्थितियों में तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया। घटना में गंभीर रूप से घायल सौमित्र को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि सेक्टर-20 थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक कुख्यात अपराधी पुलिस मुठभेड़ में ढेर
लखनऊ(भाषा)। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मार गिराया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रविवार देर रात मसूरी पुलिस थाना अंतर्गत गंगनहर के पास जांच के लिए चौकी स्थापित की गई थी। उसी समय मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग आये जिन्हें रुकने के लिए कहा गया, लेकिन वे भागने लगे और पुलिस पर गोली चला दी जिससे एक उप निरीक्षक घायल हो गये। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हुआ, जबकि दूसरा भागने में कामयाब रहा। घायल को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान जितेंद्र उर्फ जीतू के रूप में हुई है और उसके खिलाफ 12 मामले दर्ज हैं। वर्ष 2020 में उसके खिलाफ गैंगस्टर कानून के तहत भी एक मामला दर्ज किया गया था। इसी पुलिस थाना क्षेत्र में 27 अक्टूबर को एक छात्रा के साथ लूट के मामले में भी शामिल था और फरार चल रहा था। इस वारदात में छात्रा बुरी तरह से घायल हुई थी और बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
नोएडा में धारदार हथियार से हमला कर 55 वर्षीय व्यक्ति की हत्या
नोएडा (भाषा)। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में 55 वर्षीय एक व्यक्ति की सोमवार तड़के अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से हत्यारों की तलाश में जुट गई है। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरीशचंद्र ने बताया कि नोएडा विकास प्राधिकरण के सेक्टर-40 स्थित स्टाफ क्वार्टर में रहने वाला शशि शर्मा सोमवार सुबह अपने घर में मृत मिला। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को शर्मा के गले और शरीर के अन्य हिस्सों पर धारदार हथियार से वार के कई निशान मिले। हरीशचंद्र के मुताबिक, मृतक ने सोमवार सुबह जब अपनी पत्नी पुष्पा का फोन नहीं उठाया, तब उसने (पुष्पा ने) सेक्टर-82 में रहने वाले अपने भतीजे धर्मेंद्र से फ्लैट पर जाकर देखने को कहा। हरीशचंद्र ने बताया कि धर्मेंद्र जब फ्लैट पर पहुंचा, तब उसे शर्मा मृत अवस्था में मिला, जिसके बाद उसने पुलिस को सूचित किया। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि रविवार शाम कुछ लोग मृतक से मिलने आए थे। हरीशचंद्र ने आगे बताया पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे और सर्विलांस विधि की सहायता से मामले की जांच कर रही है।
बदायूं (उप्र) (भाषा)। जिले के थाना उसावा क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक स्कूल वैन और स्कूल बस की भिड़ंत होने से ड्राइवर और तीन छात्र-छात्राओं की दर्दनाक मौत हो गई और 16 स्कूली बच्चे घायल हो गए। घायलों में से छह की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बदांयू के जिलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि सभी घायलों का जिला चिकित्सालय एवं राजकीय मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। जनपद के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। इस दुर्घटना में मरने वालों में स्कूल वैन का ड्राइवर ओमेंद्र (28), उसका बेटा हर्षित (9), छात्रा खुशी (6) और पारुल शामिल हैं। डीएम ने बताया कि उसावां थाना क्षेत्र के नवीगंज गांव के निकट सोमवार को सुबह लगभग आठ बजे एसआरपीएस इंग्लिश मीडियम स्कूल, गौतरा की मारुति वैन और सत्यदेव इंटर कॉलेज जवाहर नगला की स्कूल बस के बीच आमने-सामने की भीषण भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में ड्राइवर और वैन में सवार तीन बच्चों की मौत हो गई जबकि 16 छात्र छात्राएं घायल हुए हैं जिनमें से छह की हालत चिन्ताजनक बनी हुई है। मनोज कुमार ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, स्कूल वैन में मानकों को दरकिनार कर लगभग 20 स्कूली बच्चों को बैठाया गया था। स्कूल वैन सड़क पर गड्ढे के कारण अनियंत्रित होकर स्कूल बस से जा टकराई।
उत्तर प्रदेश में ईयर फोन से संगीत सुन रहे छात्र की तीसरी मंजिल से गिरने से मौत
नोएडा(भाषा)। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के सेक्टर-20 थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय एक छात्र की रविवार रात उस समय अपने घर की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई, जब वह ईयरफोन लगाकर मोबाइल पर संगीत सुनते हुए नृत्य कर रहा था।