विपक्षी नेताओं की गिरफ़्तारी के खिलाफ ‘इंडिया’ की रामलीला मैदान में आयोजित रैली में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने चुनावी बॉण्ड मुद्दे को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए उसे ‘भ्रष्ट जनता पार्टी’ बताया।
रैली में बोलते हुए ठाकरे ने कहा, ‘कुछ दिन पहले आशंका थी कि क्या हमारा देश तानाशाह की ओर जा रहा है? लेकिन अब वो आशंका नहीं रही अब वह सच्चाई है। अगर भाजपा सरकार को ऐसा लगता होगा कि अरविंद जी और हेमंत जी को गिरफ्तार किया तो लोग डर जाएंगे लेकिन उन्होंने कभी अपने देशवासियों को पहचाना नहीं, मेरे भारत का हर कोई डरने वाला नहीं लड़ने वाला है।‘
उद्धव ठाकरे ने आह्वान करते हुए कहा कि एक व्यक्ति और एक पार्टी की सरकार देश के लिए खतरनाक हो गई है। अब समय आया है कि एक व्यक्ति और एक पार्टी की सरकार नहीं चलेगी। हमें अब एक मिलीजुली सरकार लाना होगा।
उन्होंने आगे कहा, ‘हम यहाँ चुनाव प्रचार के लिए नहीं आए हैं, प्रजातंत्र की रक्षा के लिए आए हैं।’
उद्धव ठाकरे ने उत्तर भारत के किसानों को भाजपा सरकार द्वारा दिल्ली जाने से रोकने पर कहा, ‘जो सरकार किसानों को आतंकवादी मानती है और जो सरकार किसानों को दिल्ली आने से रोकती है अब समय आ गया है कि पूरे देश के किसान इस भाजपा सरकार को दिल्ली आने से रोक दें।’
ठाकरे ने ‘मोदी का परिवार’ अभियान को लेकर कहा कि वह ‘परिवार’ का मतलब नहीं समझते क्योंकि उसके लिए ‘परिवार की जिम्मेदारी लेनी पड़ती है।’
शिवसेना नेता ठाकरे ने कहा, ‘भाजपा के पास अब कोई असली मुद्दा नहीं है क्योंकि चुनावी बॉण्ड की जानकारियां सामने आने से उसका नकाब उतर गया है।’
ठाकरे ने यह भी कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भाजपा अलग थी और वह सिद्धांतों पर चलती थी। उन्होंने आरोप लगाया कि अब भाजपा भ्रष्ट लोगों के साथ है।