Tuesday, July 1, 2025
Tuesday, July 1, 2025




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलवाराणसी : छह माह से खराब है आयुर्वेदिक चिकित्सालय की CBC मशीन,...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

वाराणसी : छह माह से खराब है आयुर्वेदिक चिकित्सालय की CBC मशीन, मरीज़ परेशान

वाराणसी। जिले के चौकाघाट स्थित राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय एवं महाविद्यालय में लगभग छह माह से सीबीसी यानी कम्प्लीट ब्लड काउंट मशीन खराब होने के कारण मरीजों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। हालाँकि, इस बीच पैथोलॉजी विभाग के लोगों द्वारा मैनुअली जाँच की जा रही है। लेकिन मशीन के सापेक्ष दस प्रतिशत ही […]

वाराणसी। जिले के चौकाघाट स्थित राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय एवं महाविद्यालय में लगभग छह माह से सीबीसी यानी कम्प्लीट ब्लड काउंट मशीन खराब होने के कारण मरीजों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है।

हालाँकि, इस बीच पैथोलॉजी विभाग के लोगों द्वारा मैनुअली जाँच की जा रही है। लेकिन मशीन के सापेक्ष दस प्रतिशत ही जाँच पूरी हो पा रही है, जिससे मरीजों को परेशानी हो रही। दूसरी तरफ, प्राइवेट पैथोलॉजी वाले उनसे मोटी रकम वसूल रहे हैं।

आयुर्वेद चिकित्सालय में शासन के आदेश के अनुसार, मरीजों को एक रुपये की पर्ची पर चिकित्सकों द्वारा देखे जाने की सुविधा है। बीते कई वर्षों में इस अस्पताल में मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा भी हुआ था। पूर्व में जहाँ इस अस्पताल की ओपीडी मात्र 40 से 50 होती थी, वहीं कोरोनाकाल के बाद से इसकी संख्या 500 से 600 तक हो गई थी।

लेकिन बीते छह माह से इस अस्पताल के पैथोलॉजी का सीबीसी मशीन खराब होने के चलते मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पर्ची कटवाने के बाद मरीज सीबीसी जाँच नहीं करवा पा रहे हैं। इस कारण अस्पताल में मरीजों की संख्या में गिरावट आई है।

सीबीसी मशीन खराब होने के चलते ब्लड की बहुत सी जाँच के लिए अब मरीजों को निजी पैथोलॉजी में जाना पड़ता है। कुछ मरीज मंडलीय अस्पताल का रुख कर रहें हैं, लेकिन यहाँ भीड़ होने के कारण काफी लम्बा इंतज़ार करना पड़ता है। रिपोर्ट मिलने के बाद मरीजों को अगले दिन दोबारा आयुर्वेद चिकित्सालय जाना पड़ता है।

मरीज़ों का कहना है कि आयुर्वेद चिकित्सालय में चिकित्सकों से परीक्षण कराने के बाद यहीं जाँच की व्यवस्था हो जाती थी। जब से सीबीसी मशीन खराब हुई है हमें जाँच के लिए काफी दिक्कतें हो रही हैं। चिकित्सक जल्द रिपोर्ट माँगते हैं इस कारण हमें प्राइवेट पैथोलॉजी में जाना पड़ता है।

इस बाबत राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय एवं महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. शशि सिंह ने कहा कि लखनऊ आयुर्वेद निदेशालय सहित आयुष मंत्री को सीबीसी मशीन खराब होने की जानकारी देने के साथ नई मशीन लगवाने के लिए पत्र लिखा जा चुका है। जल्द ही इसे इंस्टॉल कर दिया जाएगा।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bollywood Lifestyle and Entertainment