Thursday, December 12, 2024
Thursday, December 12, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचल वाराणसी : बाबा साहब अम्बेडकर को महापरिनिर्वाण दिवस पर याद करते हुए...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

 वाराणसी : बाबा साहब अम्बेडकर को महापरिनिर्वाण दिवस पर याद करते हुए हुई ‘उड़ान’ ट्रस्ट की स्थापना

वाराणसी के बेलवाँ नट बस्ती में 6 दिसंबर को बाबा साहब के महापरिनिर्वाण दिवस पर याद करते हुए नट समुदाय संघर्ष समिति के संयोजक ने उड़ान - मानवाधिकार और सामाजिक न्याय संस्थान नामक ट्रस्ट की स्थापना की। यह संगठन मानवाधिकार, सामाजिक न्याय और विमुक्त घूमन्तु समुदायों के कल्याण के लिए काम करेगा।  

बेलवा नट बस्ती में उड़ान ट्रस्ट ने डॉ. भीम राव अम्बेडकर के महा परिनिर्वाण दिवस पर एक भावपूर्ण समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में बेलवाँ नट बस्ती के अलावा अन्य बस्तियों के नट समुदाय के लोग शामिल होकर डॉ. अम्बेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित किए। इस अवसर पर घूमन्तू समुदाय के सशक्तीकरण और सामाजिक न्याय की दिशा में आगे बढ़ने का संकलप लिया गया।

बेलवां बस्ती के नट समुदाय के सदस्यों की उपस्थिति में उड़ान ट्रस्ट का औपचारिक उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जर्मनी से पधारीं काटी ने कार्यक्रम को अंतर्राष्ट्रीय महत्व प्रदान किया। वैश्विक परिप्रेक्ष्य में स्थानीय समुदाय के संघर्ष और सफलता को दर्शाया गया। स्थानीय समुदाय की भागीदारी ने कार्यक्रम को अधिक अर्थपूर्ण बनाया।

उड़ान ट्रस्ट का उद्देश्य हर व्यक्ति की गरिमा, स्वतंत्रता और समानता सुनिश्चित करते हुए एक समावेशी, न्यायपूर्ण और सशक्त समाज के निर्माण की दिशा में काम करना होगा। यह ट्रस्ट मानवाधिकार संरक्षण, कानूनी सहायता, शैक्षिक अधिकार, स्वास्थ्य सेवाएं, आजीविका के लिए सहायता करना, लैंगिक समानता और बाल अधिकार के क्षेत्र में काम करेगा।

उड़ान एक प्रतिष्ठित सामाजिक संगठन है जो न्यास के नियमों के अंतर्गत पंजीकृत है। यह संगठन मानवाधिकार, सामाजिक न्याय और विमुक्त घूमन्तु समुदायों के कल्याण के लिए काम करेगा।

जर्मनी से आई हुई मुख्य अतिथि, सामाजिक कार्यकर्ता काटी ने बाबा साहब अंबेडकर के कामों को याद करते हुए अपनी बात रखी। मुख्य वक्ता प्रेम नट घूमन्तू समुदाय के बीच लगातार काम कर रहे हैं। लोगों को किस तरह जीवन की बुनियादी सुविधाएं मिल पाए, उनके बीच शिक्षा का प्रसार हो पाए, इसके लिए किए जा रहे प्रयास पर रोशनी डाली और दलित, पिछड़े और समाज के समुदाय के लिए बाबा साहब ने संविधान में उन्हें क्या अधिकार दिए हैं, इस बात से परिचित कराया। स्थानीय समुदाय के नेतृत्व में सुक्कूर नट, छबिनात नट, चमेली, लक्ष्मीना जुमराती, रीता, मिठाई, गुड्डू के साथ पूरे समुदाय के लोग उपस्थित थे। स्थानीय नेता दीपक, राजेश, बाबू, संजय, राजा भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।

संगठन – उड़ान – मानवाधिकार और सामाजिक न्याय संस्थान की स्थापना वर्ष 2024 को बाबा साहब अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के दिन वाराणसी में हुआ। पंजीकृत ट्रस्ट पूर्णत: कानूनी मान्यता प्राप्त ट्रस्ट है।  उड़ान मानवाधिकार और सामाजिक न्याय के लिए समर्पित संगठन है। इस ट्रस्ट के संस्थापक मानवाधिकार कार्यकर्ता प्रेम नट हैं। उड़ान ट्रस्ट टीम में रूपा, आँचल, प्रीति, दिलमोहम्मद, अनूप कार्यक्रम में उपस्थित रहे। उड़ान ट्रस्ट अपने उद्देश्यों को पूरा करने के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

इस ट्रस्ट द्वारा घूमन्तु समुदाय सशक्तीकरण कार्यक्रम, मोबाइल न्याय इकाइयां, कौशल विकास केंद्र और मुफ्त कानूनी परामर्श के लिए विशिष्ट पहल की जाएगी।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here