उत्तर भारत में बढ़ती गर्मी के साथ ही रबी की गेहूं, जौ जैसी फसलों में आग लगने की खबरें भी सामने आने लगी हैं। गर्मी की शुरुआत में ही हजारों बीघा गेहूं की फसल जलकर ख़ाक हो चुकी है।
आज इटावा और हमीरपुर में गेहूं के खेत में आग लगने से बड़ी मात्रा में फसल बर्बाद होने की खबर आ रही है।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर बर्बाद फसल के लिए मुआवज़े की मांग करते हुए लिखा, ‘इटावा में खरपतवार जलाने से उठी चिंगारी से और हमीरपुर में शार्ट सर्किट से फसलों में लगी आग से हुए किसानों के नुक़सान की भरपाई के लिए सरकार आगे आए और बड़ा दिल दिखाते हुए तुरंत मुआवज़े का ऐलान करे।’
इटावा में खरपतवार जलाने से उठी चिंगारी से और हमीरपुर में शार्ट सर्किट से फसलों में लगी आग से हुए किसानों के नुक़सान की भरपाई के लिए सरकार आगे आए और बड़ा दिल दिखाते हुए तुरंत मुआवज़े का ऐलान करे। pic.twitter.com/49QOv5m7gp
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 5, 2024
शुक्रवार को आजमगढ़ के महराजगंज थाना क्षेत्र के हिसामुद्दीनपुर गांव में गेहूं की फसल में आग लग लगने से लगभग 31 परिवारों की लगभग 6 बीघे गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई थी। मौके पर मौजूद ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड ने आग बुझाया।
मीडिया में आई खबरों के अनुसार शुक्रवार की दोपहर में ही संत कबीरनगर में शॉर्ट सर्किट से कोपिया गांव के सीवान में गेहूं के खेत में आग लग गई। सूचना के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों व ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक 30 बीघा फसल जलकर राख हो गई थी।
वहीं महुली क्षेत्र के ग्राम काली जगदीशपुर गांव में एक बीघा फसल जलकर राख हो गई। इसके अलावा धनघटा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को कनैला व भैसहीं व ददरवार गांव में 13 बीघा गेहूं की फसल जल गई। तहसील प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर आग से हुए नुकसान का आकलन किया और किसानों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
इसी तरह उत्तर प्रदेश के आलावा झारखण्ड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा और पंजाब से आग लगने से गेहूं की फसल बर्बाद होने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं।