Wednesday, December 4, 2024
Wednesday, December 4, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलमुस्लिम छद्म नाम से योगी और राम मंदिर उड़ाने की धमकी देनेवाले...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

मुस्लिम छद्म नाम से योगी और राम मंदिर उड़ाने की धमकी देनेवाले दो अपराधी गिरफ्तार

लखनऊ (भाषा)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अयोध्या के राम मंदिर को बम विस्फोट कर उड़ाने की धमकी देने के मामले में एसटीएफ ने बुधवार को दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। एसटीएफ द्वारा जारी बयान के मुताबिक एसटीएफ की एक टीम ने आज शाम यहां गोमती नगर स्थित विभूति खंड इलाके से ताहर […]

लखनऊ (भाषा)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अयोध्या के राम मंदिर को बम विस्फोट कर उड़ाने की धमकी देने के मामले में एसटीएफ ने बुधवार को दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

एसटीएफ द्वारा जारी बयान के मुताबिक एसटीएफ की एक टीम ने आज शाम यहां गोमती नगर स्थित विभूति खंड इलाके से ताहर सिंह और ओमप्रकाश मिश्रा नामक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों ही गोंडा के रहने वाले हैं।

बयान के अनुसार इन दोनों ने ‘एट द रेट ऑफ आई देवेंद्र ऑफिस’ हैंडल से नवंबर में सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एसटीएफ के प्रमुख अमिताभ यश और अयोध्या के राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी।

जांच में प्रारंभिक तौर पर पता चला कि धमकी भरे पोस्ट संदेश देने के लिए ‘आलम अंसारी खान 608 एट द रेट ऑफ जीमेल डॉट कॉम’ और ‘जुबैरखानिसी 199 एट र रेट ऑफ जीमेल डॉट कॉम’ का इस्तेमाल किया गया है।

इन मेल आईडी के तकनीकी विश्लेषण के बाद ताहर सिंह ने इन ईमेल आईडी को बनाया और ओम प्रकाश ने धमकी भरा संदेश भेजा।गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि वे एक पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट में काम करते हैं।

इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद से एक बात तो समझ में आने लगी है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार की मंशा के अनुरूप मुसलमानों को बदनाम करने की कुछ लोग साजिश रच रहे हैं। ऐसे में एक बड़ा सवाल यहा पर उठता है कि क्या राम मंदिर और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को उड़ाने की धमकी देने वाले तथाकथित इन हिंदुओं के घर भी बुलडोजर की कार्रवाई होगी ?

फिलहाल एसटीएफ मामले की जांच कर रही है और मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here