Thursday, November 14, 2024
Thursday, November 14, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलठाणे आवासीय सोसायटी में खड़ी 16 गाड़ियां आग में जलकर खाक; कोई...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

ठाणे आवासीय सोसायटी में खड़ी 16 गाड़ियां आग में जलकर खाक; कोई हताहत नहीं

ठाणे (भाषा)। महाराष्ट्र के ठाणे शहर में बुधवार को तड़के एक आवासीय परिसर के पार्किंग वाले हिस्से में आग लगने से तीन कार सहित कुल 16 वाहन जलकर खाक हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ठाणे नागरिक निकाय के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि आधी रात के बाद […]

ठाणे (भाषा)। महाराष्ट्र के ठाणे शहर में बुधवार को तड़के एक आवासीय परिसर के पार्किंग वाले हिस्से में आग लगने से तीन कार सहित कुल 16 वाहन जलकर खाक हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

ठाणे नागरिक निकाय के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि आधी रात के बाद शहर के पंचपखाड़ी में आवासीय सोसाइटी में हुई इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि आग ठाणे नगर निगम के मुख्यालय के नजदीक दो मंजिला पार्किंग की इमारत के पी1 स्तर पर देर रात करीब 12 बजकर 45 मिनट पर लगी। उन्होंने बताया कि एक दमकल गाड़ी को मौके पर भेजा गया और देर रात एक बजकर 30 मिनट तक आग पर काबू पा लिया गया। तड़वी ने बताया कि आग से 13 दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गये, जिनमें 11 पूरी तरह जलकर खाक हो गये। इसके अलावा तीन कार वाहन जलकर खाक हो गए। उन्होंने बताया कि अधिकारी को अभी तक आग लगने का सही कारण पता नहीं चल पाया है और नौपाड़ा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मुंबई में दुकान में लगी आग, बगल की इमारत से पांच लोगों को बचाया गया

  मुंबई के भायखला इलाके में बुधवार सुबह दो मंजिला दुकान में आग लगने के बाद पास की इमारत से कम से कम पांच लोगों को बचाया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भायखला पश्चिम इलाके में शकील स्ट्रीट पर स्थित दुकान में आग सुबह करीब 7.20 बजे लगी, लेकिन घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। अधिकारी के मुताबिक, आग से दुकान में रखे जूते, चमड़े का सामान, कपड़े और घरेलू सामान के अलावा बिजली के तार व बोर्ड जलकर खाक हो गए। उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर अधिकारियों ने दमकल की कम से कम नौ गाड़ियां मौके पर भेजीं। अधिकारी के अनुसार, घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बगल की दो मंजिला इमारत में फंसे पांच लोगों को बचा लिया।

ठाणे में दो मोटरसाइकिल सवारों ने महिला की 1.8 लाख रुपये की सोने की दो चेन छीनी

 महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने 75 वर्षीय एक महिला की 1.8 लाख रुपये मूल्य की सोने की चेन छीन ली। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

भिवंडी सिटी पुलिस थाने के प्रभारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार को सुबह उस वक्त हुई जब महिला और उसके दो रिश्तेदार (करीब 60 वर्ष) इलाके में मुरलीधर मंदिर के दर्शन के लिए एक ऑटो लेने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने शिकायत के हवाले से बताया कि दो आदमी मोटरसाइकिल पर आए और पीछे बैठे व्यक्ति ने महिला की 1.8 लाख रुपये मूल्य की सोने की दो चेन छीन ली। दोनों व्यक्ति मोटरसाइकिल की गति तेज कर भाग निकले। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here