कोलकाता के गार्डन रीच इलाके में एक निर्माणाधीन पांच मंजिला इमारत अचानक ढह गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई तथा सात अन्य घायल हो गए। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटनास्थल का दौरा किया और दक्षिण कोलकाता के यूनिपोन अस्पताल में घायलों से मुलाकात की।
हादसे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख जताया और मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे का भी ऐलान किया है। मुआवजा में मृतक के परिजन को पांच लाख रुपये तथा प्रत्येक घायल को एक लाख रुपये दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘कोलकाता नगर निगम के गार्डन रीच इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत ढहने की खबर के बारे में जानकर दुख हुआ। हमारे महापौर, दमकल मंत्री, सचिव, पुलिस आयुक्त, नगर निकाय, पुलिस, दमकल और आपदा प्रबंधन अधिकारी तथा बचाव दल रात भर घटनास्थल पर मौजूद रहे। ममता ने कहा, हम पीड़ित परिवारों के साथ हैं और बचाव अभियान जारी रहेगा।
Sad to learn about the house collapse disaster of an under- construction building in the Garden Reach area of the Kolkata Municipal Corporation. Our Mayor, Fire Minister, Secretaries and Commissioner of Police, civic, police, fire and disaster management officers and teams…
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) March 18, 2024
पश्चिम बंगाल के अग्निशमन और आपातकालीन सेवा मंत्री सुजीत बोस ने कहा कि अभी तक घटनास्थल से 13 लोगों को बचाया गया है।
निर्माणाधीन पांच मंजिला इमारत ढही
महापौर फिरहाद हाकिम ने बताया, एक भीषण हादसे में आधी रात के करीब एक निर्माणाधीन पांच मंजिला इमारत ढह गई। दो लोगों की मौत हो गयी है और कम से कम सात लोग घायल हुए हैं। घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल से कम से कम 10 लोगों को बचाया गया है। हाकिम पश्चिम बंगाल के शहरी विकास मंत्री भी हैं। उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोग अब भी मलबे में दबे हुए हैं और उन्हें बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने घटनास्थल का दौरा किया और बचाव अभियान का जायजा लिया।
पूरे इलाके में छाया धूल का गुबार
स्थानीय लोगों के अनुसार, इमारत के ढहने से पहले कंक्रीट के टुकड़े गिरे थे। इमारत के ढहने पर एक तेज आवाज आयी और पूरे इलाके में धूल का गुबार छा गया। घनी आबादी वाले इस इलाके में इमारत का मलबा आसपास की झुग्गियों पर भी गिरा। एक निवासी ने कहा कि निर्माणाधीन इमारत में कोई रहता नहीं था लेकिन यह आसपास की झुग्गियों पर गिरी। हमें आशंका है कि कई लोग मलबे में दबे हो सकते हैं।
विपक्ष नेता ने राहत अभियान चलाने की अपील की
पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, मैं पश्चिम बंगाल के गृह सचिव और कोलकाता के पुलिस आयुक्त से पश्चिम बंगाल राज्य आपदा प्रबंधन दल के साथ मिलकर तत्काल बचाव व राहत अभियान चलाने का अनुरोध करता हूं। उन्होंने आगे कहा, मुझे संभावित हताहतों के बारे में परेशान करने वाली कॉल आ रही हैं। कृपया ऐसे किसी भी दल को भेजिए जो पीड़ितों को बचाने में मदद कर सके, चाहे दमकल कर्मी हो, पुलिस या कोई अन्य दल।
(भाषा के इनपुट के साथ)