Thursday, December 5, 2024
Thursday, December 5, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलकोलकाता : पाँच मंजिला निर्माणाधीन इमारत के ढहने से 2 मजदूरों मौत...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

कोलकाता : पाँच मंजिला निर्माणाधीन इमारत के ढहने से 2 मजदूरों मौत और कई घायल

आए दिन काम करने वाली जगहों पर सुरक्षा के अभाव में मजदूरों के घायल होने और मरने की खबरें पढ़ने को मिलती है। आज दक्षिण कोलकाता के मेटियाब्रुज इलाके में पांच मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढह जाने से दो लोगों की मौत हो गई।

कोलकाता के गार्डन रीच इलाके में एक निर्माणाधीन पांच मंजिला इमारत अचानक ढह गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई तथा सात अन्य घायल हो गए। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटनास्थल का दौरा किया और दक्षिण कोलकाता के यूनिपोन अस्पताल में घायलों से मुलाकात की।

हादसे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख जताया और मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे का भी ऐलान किया है। मुआवजा में मृतक के परिजन को पांच लाख रुपये तथा प्रत्येक घायल को एक लाख रुपये दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘कोलकाता नगर निगम के गार्डन रीच इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत ढहने की खबर के बारे में जानकर दुख हुआ। हमारे महापौर, दमकल मंत्री, सचिव, पुलिस आयुक्त, नगर निकाय, पुलिस, दमकल और आपदा प्रबंधन अधिकारी तथा बचाव दल रात भर घटनास्थल पर मौजूद रहे। ममता ने कहा, हम पीड़ित परिवारों के साथ हैं और बचाव अभियान जारी रहेगा।

पश्चिम बंगाल के अग्निशमन और आपातकालीन सेवा मंत्री सुजीत बोस ने कहा कि अभी तक घटनास्थल से 13 लोगों को बचाया गया है।

निर्माणाधीन पांच मंजिला इमारत ढही

महापौर फिरहाद हाकिम ने बताया, एक भीषण हादसे में आधी रात के करीब एक निर्माणाधीन पांच मंजिला इमारत ढह गई। दो लोगों की मौत हो गयी है और कम से कम सात लोग घायल हुए हैं। घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल से कम से कम 10 लोगों को बचाया गया है। हाकिम पश्चिम बंगाल के शहरी विकास मंत्री भी हैं। उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोग अब भी मलबे में दबे हुए हैं और उन्हें बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने घटनास्थल का दौरा किया और बचाव अभियान का जायजा लिया।

पूरे इलाके में छाया धूल का गुबार

स्थानीय लोगों के अनुसार, इमारत के ढहने से पहले कंक्रीट के टुकड़े गिरे थे। इमारत के ढहने पर एक तेज आवाज आयी और पूरे इलाके में धूल का गुबार छा गया। घनी आबादी वाले इस इलाके में इमारत का मलबा आसपास की झुग्गियों पर भी गिरा। एक निवासी ने कहा कि निर्माणाधीन इमारत में कोई रहता नहीं था लेकिन यह आसपास की झुग्गियों पर गिरी। हमें आशंका है कि कई लोग मलबे में दबे हो सकते हैं।

विपक्ष नेता ने राहत अभियान चलाने की अपील की

पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, मैं पश्चिम बंगाल के गृह सचिव और कोलकाता के पुलिस आयुक्त से पश्चिम बंगाल राज्य आपदा प्रबंधन दल के साथ मिलकर तत्काल बचाव व राहत अभियान चलाने का अनुरोध करता हूं। उन्होंने आगे कहा, मुझे संभावित हताहतों के बारे में परेशान करने वाली कॉल आ रही हैं। कृपया ऐसे किसी भी दल को भेजिए जो पीड़ितों को बचाने में मदद कर सके, चाहे दमकल कर्मी हो, पुलिस या कोई अन्य दल।

(भाषा के इनपुट के साथ)

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here