Monday, August 4, 2025
Monday, August 4, 2025




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमराष्ट्रीयक्या मुसलमानों के बाद अब ईसाइयों की बारी है?

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

क्या मुसलमानों के बाद अब ईसाइयों की बारी है?

आए दिन ईसाई धर्म के लोगों के साथ-साथ उनके चर्च, नन और पादरियों पर धर्मांतरण के आरोप लगाकर हिंसक हमला कर उत्पीड़ित किया जा रहा है। भारत में ईसाइयों के उत्पीड़न का मुख्य स्रोत संघ परिवार है, जो हिंदू चरमपंथियों का एक संगठन है, जिसमें आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) नामक प्रभावशाली अर्धसैनिक और रणनीतिक समूह, भाजपा, प्रमुख राजनीतिक दल और बजरंग दल, एक हिंसक युवा शाखा शामिल है।

कुछ दिन पहले (26 जुलाई 2025) मध्य प्रदेश के दुर्ग स्टेशन पर दो ईसाई ननों को हिरासत में लिया गया। उन पर गंभीर आरोप लगाए गए थे, जबकि मामला सिर्फ़ इतना था कि वे तीन महिलाओं के साथ थीं जो पेशेवर नर्स बनना चाहती थीं। सीपीआईएम की वृंदा करात के साथ एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को उनसे मिलने की इजाज़त नहीं दी गई। उन पर मानव तस्करी और धर्मांतरण से जुड़े आरोप लगाए गए थे। राज्य के मुख्यमंत्री जहाँ मानव तस्करी और धर्मांतरण के प्रयास के आरोपों पर अड़े हुए हैं, वहीं महिलाओं के माता-पिता का कहना है कि उन्होंने उन्हें बेहतर नौकरी के विकल्प चुनने की इजाज़त दी थी।

पिछले 11 वर्षों में ईसाइयों को किसी न किसी बहाने से डराने-धमकाने की घटनाओं में तेज़ी आई है और यह भाजपा शासित राज्यों में ज़्यादा देखने को मिल रही है। स्थानीय और वैश्विक एजेंसियों की विभिन्न रिपोर्टें भारत में ईसाइयों के बढ़ते उत्पीड़न की जानकारी देती हैं। प्रार्थना सभाओं पर इस बहाने हमला किया जाता है कि ये धर्मांतरण के लिए आयोजित की जा रही हैं। दूरदराज के इलाकों में पादरियों और ननों के साथ किसी न किसी बहाने मारपीट और उत्पीड़न की संभावना बढ़ जाती है। बजरंग दल के कार्यकर्ता दूर-दराज के इलाकों में असहाय पादरियों और ननों के खिलाफ सीधी कार्रवाई करने में अति सक्रिय हैं।

यह भी पढ़ें –छत्तीसगढ़ धर्मांतरण मामला : झूठे साबित हुए हिंदुत्व के ठेकेदार, ननों को मिली जमानत

ईसाइयों के अंतिम संस्कार को लेकर एक और मुद्दा सामने आया है। उन्हें साझा या आदिवासी कब्रिस्तानों में दफनाने से मना किया जा रहा है। उदाहरण के लिए, 26 अप्रैल, 2024 को छत्तीसगढ़ में एक 65 वर्षीय ईसाई व्यक्ति की अस्पताल में मृत्यु हो गई। उनके शोकाकुल परिवार को तब और भी परेशानी का सामना करना पड़ा जब स्थानीय धार्मिक अतिवादियों ने उन्हें गाँव में दफनाने से रोक दिया और उनसे ‘पुनः हिंदू धर्म अपनाने’ की माँग की। परिवार ने लगभग 500 पुलिस अधिकारियों की सुरक्षा में ईसाई रीति-रिवाजों के अनुसार अंतिम संस्कार किया, जिससे गाँव में शांति बनी रही।

‘हर दिन चर्चों और पादरियों पर चार या पाँच हमले होते हैं और हर रविवार को यह संख्या दोगुनी होकर लगभग दस हो जाती है – ऐसा हमने पहले कभी नहीं देखा।’ 2023 में एक प्रमुख संप्रदाय के उत्पीड़ित ईसाई नेता ने कहा- उनके अनुसार,  भारत में ईसाइयों के उत्पीड़न का मुख्य स्रोत संघ परिवार है, जो हिंदू चरमपंथियों का एक संगठन है, जिसमें आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) नामक प्रभावशाली अर्धसैनिक और रणनीतिक समूह, भाजपा, प्रमुख राजनीतिक दल और बजरंग दल, एक हिंसक युवा शाखा शामिल है।

वैश्विक स्तर पर ओपन डोर्स और भारत में पर्सिक्यूशन रिलीफ जैसे प्रमुख संगठन अत्याचारों की निगरानी में महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं, क्योंकि आमतौर पर मीडिया, प्रिंट और टीवी, या तो इन मुद्दों पर चुप रहते हैं या सच्चाई को नकारात्मक तरीके से प्रस्तुत करते हैं।

पर्सिक्यूशन रिलीफ नामक संगठन ने अपनी 2020 की रिपोर्ट में बताया है, ‘भारत में ईसाइयों के खिलाफ घृणा अपराधों में 40.87 प्रतिशत की खतरनाक वृद्धि हुई है… यह वृद्धि कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए तीन महीने तक चले पूर्ण राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बावजूद हुई है।‘ ईसाइयों के वैश्विक उत्पीड़न पर नज़र रखने वाले एक वैश्विक संगठन, ओपन डोर्स के अनुसार, भारत विशेष चिंता वाले देशों में 11वें स्थान पर है। (2024)

यह भी पढ़ें –कांवड़ के बहाने युवा उन्मादी भीड़ को हिंसक और बर्बर बना नफरत फैलाना है

सुधीर सेल्वराज और केनेथ नीलसन का तर्क बहुत सटीक है, ‘यह (ईसाई-विरोधी) हिंसा… हिंसा के प्रत्यक्ष, संरचनात्मक और सांस्कृतिक रूपों के एक मज़बूत संगम की विशेषता है, जिसमें निगरानी समूहों के हमले और पुलिस की मिलीभगत शामिल है, लेकिन साथ ही राज्य के क़ानून का बढ़ता हुआ ज़बरदस्ती इस्तेमाल, और गैर-हिंदू धार्मिक अल्पसंख्यकों के राष्ट्र-विरोधी सार के बारे में एक व्यापक सांस्कृतिक सामान्य ज्ञान का निर्माण भी शामिल है।‘

विभिन्न रूपों में ईसाई-विरोधी हिंसा में वृद्धि की समग्र तस्वीर पिछले कुछ दशकों में स्पष्ट हो गई है। ऐसा नहीं है कि यह हिंसा हाल ही में शुरू हुई है। यह ज़्यादातर दूरदराज के इलाकों में जीवन की एक अंतर्धारा के रूप में बनी रही है। हालाँकि मुस्लिम-विरोधी हिंसा का एक लंबा इतिहास रहा है और कई बार इसकी अभिव्यक्ति बहुत ही भयावह रही है, लेकिन इसने काफ़ी ध्यान आकर्षित किया है। ईसाई-विरोधी हिंसा इस मायने में अलग है कि पादरी स्टेन्स को जलाने और कंधमाल हिंसा को छोड़कर, यह जारी रही है, लेकिन आसानी से नज़र नहीं आती।

यह भी पढ़ें –एनसीईआरटी : पाठ्यक्रम को साम्प्रदायिक रंग और नफरत को बढ़ावा देने के लिए इतिहास का इस्तेमाल

इस तरह, पहली बड़ी घटना 1995 में इंदौर में रानी मारिया की निर्मम हत्या थी। इसके बाद 1999 में पादरी ग्राहम स्टेन्स की हत्या हुई। वे क्योंझर, उड़ीसा में कार्यरत एक ऑस्ट्रेलियाई मिशनरी थे। उनका काम कुष्ठ रोगियों से संबंधित था। उन पर धर्मांतरण गतिविधियों का आरोप लगाया गया था। उनके खिलाफ हमले का नेतृत्व बजरंग दल के दारा सिंह ने किया था, जिन्होंने लोगों को उन पर हमला करने के लिए उकसाया था। यह हमला भयावह था क्योंकि उन्हें और उनके दो नाबालिग बेटों, टिमोथी और फिलिप को खुली जीप में सोते समय ज़िंदा जला दिया गया था।

इस हमले को तत्कालीन राष्ट्रपति के.आर. नारायणन ने ‘दुनिया के काले कारनामों की सूची’ करार दिया था। उस समय अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली एनडीए-भाजपा सरकार थी। उन्होंने निष्कर्ष निकाला कि यह सरकार को बदनाम करने की विदेशी ताकतों की एक साजिश है। बाद में वाधवा आयोग ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि बजरंग दल के राजेंद्र पाल उर्फ दारसिंह मुख्य षड्यंत्रकारी थे। वह वर्तमान में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।

इससे पहले, आरएसएस द्वारा स्थापित वनवासी कल्याण आश्रम ईसाई मिशनरियों का प्रचार कर रहे थे और अब दिखावा कर रहे हैं।

राम पुनियानी
राम पुनियानी
लेखक आईआईटी मुंबई में पढ़ाते थे और सन 2007 के नेशनल कम्यूनल हार्मोनी एवार्ड से सम्मानित हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bollywood Lifestyle and Entertainment