आज देखिये एक ऐसी स्त्री के जज़्बे की कहानी जिसका विश्वास जीतकर उसके ससुरालवालों ने उसका सबकुछ हड़पकर बेसहारा छोड़ दिया लेकिन उस स्त्री ने हिम्मत नहीं हारी। खुद को तो संभाला ही और लोगों की जिंदगी को भी उम्मीद से भरना शुरू किया। शारीरिक अक्षम और असहाय लोगों को सहयोग और शिक्षा देकर आत्मनिर्भर बनाने वाली पूजा श्रीवास्तव से सुनिए उनकी कहानी। साथ ही बेल आइकॉन दबाकर चैनल को सब्सक्राइब करते हुए।
इधर बीच
ग्राउंड रिपोर्ट
अपनों से लुट जाने के बावजूद जगा रही हैं दूसरों के जीवन में उम्मीद
आज देखिये एक ऐसी स्त्री के जज़्बे की कहानी जिसका विश्वास जीतकर उसके ससुरालवालों ने उसका सबकुछ हड़पकर बेसहारा छोड़ दिया लेकिन उस स्त्री ने हिम्मत नहीं हारी। खुद को तो संभाला ही और लोगों की जिंदगी को भी उम्मीद से भरना शुरू किया। शारीरिक अक्षम और असहाय लोगों को सहयोग और शिक्षा देकर आत्मनिर्भर […]

निर्माण एवं प्रस्तुति – पूजा
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।



