मंदी के कारण बंदी के कगार पहुंचते बुनकर

गाँव के लोग वीडियो विभाग

0 350

हथकरघे पर आधारित बनारसी साड़ी कारोबार के चौपट होने के बाद बनारस और आसपास की बुनकर बस्तियों में अब पॉवरलूम की खटर-पटर सुनाई पड़ती है लेकिन अंदर जाने पर सचाई कुछ और ही नज़र आती है। महंगे पॉवरलूम भी मंदी के शिकार हो गए हैं। आधे लूम बंद पड़े हैं। महंगाई दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ रही है तो मज़दूरी ऊँट के मुँह में जीरा होती जा रही है। बनारस जिले के एक गाँव मंगलपुर के बुनकरों की कहानी सुनिए उन्हीं की ज़ुबानी। साथ ही चैनल को सब्सक्राइब भी करें ताकि हमारा हर वीडियो आप तक बेखटके पहुँच सके।

निर्माण एवं प्रस्तुति – अपर्णा 
संपादन  – पूजा

Leave A Reply

Your email address will not be published.