Saturday, December 14, 2024
Saturday, December 14, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचललोकसभा चुनाव : बिहार से सांसद अजय निषाद भाजपा छोड़कर कांग्रेस में...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

लोकसभा चुनाव : बिहार से सांसद अजय निषाद भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल, कांग्रेस से मिल सकता है टिकट

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि निषाद के कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी को मुजफ्फरपुर और आसपास के इलाकों में अति पिछड़े वर्गों (ईबीसी) के मतदाताओं का समर्थन मिलेगा और संगठन भी मजबूत होगा।

बिहार के मुजफ्फरपुर से लोकसभा सदस्य अजय निषाद मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। 

भाजपा ने हाल ही में उनका टिकट काट दिया था। पार्टी ने उनके स्थान पर मुजफ्फरपुर से राजभूषण चौधरी को उम्मीदवार बनाया है।

कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश ने निषाद का पार्टी में स्वागत किया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री जयनारायण निषाद के पुत्र अजय निषाद ने कहा, ‘मुझे किसी का अहंकार तोड़ना है और अपना खोया हुआ सम्मान वापस पाना है।’

सूत्रों का कहना है कि निषाद को कांग्रेस मुजफ्फरपुर से उम्मीदवार घोषित कर सकती है।

निषाद ने कांग्रेस में शामिल होने से पहले सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर भाजपा से अपने इस्तीफे की घोषणा की और कहा कि उनके साथ छल किया गया है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि निषाद के कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी को मुजफ्फरपुर और आसपास के इलाकों में अति पिछड़े वर्गों (ईबीसी) के मतदाताओं का समर्थन मिलेगा और संगठन भी मजबूत होगा।

निषाद ने कहा कि वह सामाजिक न्याय से जुड़े राहुल गांधी के दृष्टिकोण से प्रभावित हैं। पार्टी जॉइन करने के दौरान अजय निषाद ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा- ‘पार्टी को मजबूत करने के लिए मैंने पार्टी जॉइन की है, पार्टी कैसे मजबूत हो, कांग्रेस कैसे मजबूत हो , इस पर दिन-रात काम करूंगा।’

इस दौरान बिहार कांग्रेस प्रभारी मोहन प्रकाश ने अजय निषाद का स्वागत करते हुए कहा, ‘अजय निषाद जी के पिता दलित, पीड़ित, पिछड़ों के लिए हमेशा आवाज उठाते रहे हैं और अजय जी भी अपने पिता के रास्ते पर चल रहे हैं। मैं पूरे कांग्रेस परिवार की तरफ से उनका स्वागत करता हूं। मुझे उम्मीद है कि वे इसी तरह अपनी आवाज को बुलंद करते रहेंगे।

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here