Saturday, July 27, 2024
होमवीडियोकिस षड्यंत्र से बाबा साहब के महत्वपूर्ण कामों को आज तक छिपाया...

ताज़ा ख़बरें

संबंधित खबरें

किस षड्यंत्र से बाबा साहब के महत्वपूर्ण कामों को आज तक छिपाया जा रहा है?

अभी कुछ दिन पहले पैगाम PAGAM (Phule Ambedkari Gauravshali Muhim) बिक्रोली मुम्बई की एक सभा में फुले जी और बाबा साहेब की मूर्ति स्टेज से गायब, (पहले के प्रोग्रामों में लगाए जाते रहे हैं), बैनर से ‘शिक्षित करो, संगठित रहो, संघर्ष करो’,और ‘जय भीम’ भी गायब था। भाषण के माध्यम से मेरे द्वारा प्रश्न उठाने […]

अभी कुछ दिन पहले पैगाम PAGAM (Phule Ambedkari Gauravshali Muhim) बिक्रोली मुम्बई की एक सभा में फुले जी और बाबा साहेब की मूर्ति स्टेज से गायब, (पहले के प्रोग्रामों में लगाए जाते रहे हैं), बैनर से ‘शिक्षित करो, संगठित रहो, संघर्ष करो’,और ‘जय भीम’ भी गायब था। भाषण के माध्यम से मेरे द्वारा प्रश्न उठाने पर, कार्यक्रम के अध्यक्ष वाघ जी का अध्यक्षीय भाषण में जवाब था कि, ‘हम लोग अब मूर्ति पूजा के खिलाफ हैं।’ अभी भी 18-19 दिसंबर की पैगाम की अंबेडकर भवन न्यू दिल्ली की सभा में भी यही पैटर्न अपनाया गया है। दिनांक 28-29 अगस्त को नागपुर के ओबीसी चिन्तन बैठक में, हमारे एक सवाल के जवाब में, आयोजक ने खुद स्वीकार किया कि, ओबीसी संगठनों में महापुरुषों को लेकर इतना ज्यादा विवाद है कि, हमने अपने बैनर पर किसी महापुरुष को जगह नहीं दिया है। दूसरी तरफ, ‘बोल पच्चासी, मूलनिवासी, ब्राह्मण विदेशी’ विचारधारा पर चलकर, ‘संविधान और आंबेडकरवाद’ की ही धज्जियां उड़ाई जा रही है। इससे ब्राह्मणवाद और मजबूत होता दिखाई दे रहा है, भले ही अपने आप को आसमान में उड़ते देख रहे हैं, लेकिन हकीकत में धरातल पर सामाजिक और राजनीतिक रूप से ब्राह्मणवाद को सीधी टक्कर देते हुए, कहीं भी, कोई नहीं दिखाई दे रहा हैं।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट की यथासंभव मदद करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय खबरें