Monday, September 16, 2024
Monday, September 16, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलहरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बुलडोजर प्रेमी हैं लेकिन उन्हें किसानों...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बुलडोजर प्रेमी हैं लेकिन उन्हें किसानों के ट्रैक्टर पसंद नहीं : राजीव यादव

इस वक्त गेहूं की फसलें कटने की बाट जोह रही हैं, अगर उसको नुकसान होगा तो उसके बाल-बच्चे ही सिर्फ भूखे नहीं सोएंगे बल्कि देश को एक बड़ा खाद्य नुकसान भी होगा।

आजमगढ़/लखनऊ। सोशलिस्ट किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव राजीव यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को ट्रैक्टर ट्रॉली से जा रहे किसानों से दिक्कत है। पूरे देश में बुलडोजर राज और बुलडोजर की कार्रवाई से कोई दिक्कत नहीं। देश के किसान उनके प्रदेश से होकर दिल्ली जा रहे थे, उन्हें तो उनका स्वागत करना चाहिए था पर उन्होंने रोड, नदी सब जगह गड्ढे खोद दिए। खट्टर साहब को जानना चाहिए कि यह देश का अन्नदाता है। इन्होंने पहाड़-पठार को अपनी मेहनत से खेत बना दिए हैं।

राजीव यादव ने आगे कहा कि उन्हें यह भी जानना चाहिए कि इस देश के किसानों के पास कोई लक्जरी गाड़ी नहीं है।  उनके पास केवल एक ट्रैक्टर ही है। वे यह भी जानते हैं कि हमारी सरकारें उनपर गोली चला सकती हैं पर रोटी नहीं खिला सकती। इस समय पंजाब का किसान दिल्ली के लिए निकला है, इस वक्त गेहूं की फसलें कटने की बाट जोह रही हैं, अगर उसको नुकसान होगा तो उसके बाल-बच्चे ही सिर्फ भूखे नहीं सोएंगे बल्कि देश को एक बड़ा खाद्य नुकसान भी होगा। कुछ सरकारी अर्थशास्त्री कह रहे हैं कि किसानों की बात मांग लेने से देश पर बड़ा भार पड़ेगा, उनको जानना चाहिए कि आज भी कृषि सबसे बड़ा रोजगार का क्षेत्र है। भार तो उन कॉरपोरेट की वजह से पड़ रहा है जो मनमानी तरीके से एमआरपी तय करते हैं और किसान की एमएसपी की मांग को अपराध घोषित किया जा रहा है।

किसान नेता राजीव यादव ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर दिल्ली जा रहे किसानों के ऊपर हो रहे दमन को देखकर ऐसा लग रहा कि किसान जैसे देश के नागरिक हैं ही नहीं। ‘लोकतंत्र’ नागरिक को विरोध करने का अधिकार देता है। यह बात अगर इस सरकार को नहीं मालूम तो उसे सरकार में बने रहने का कोई हक नहीं। पिछले किसान आंदोलन से लेकर अभी चल रहे किसान आंदोलन के दौरान जो पुलिसिया सरकारी बॉर्डर बनाए जा रहे, उससे देश कमजोर होगा। किसान नेताओं ने आरोप लगाया है कि आंसू गैस, रबर की गोलियां ही नहीं बुलेट भी चली हैं, जिसको प्रेस के सामने भी दिखाया गया।

वार्ता के दौरान किसान नेताओं पर ड्रोन से कार्रवाई बताती है कि सरकार मामले को सुलझाने के बजाए उलझाना चाहती है। किसानों के दिल्ली कूच को रोकने के लिए अर्धसैनिक बलों का प्रयोग साफ करता है कि सरकार किसानों के साथ दुश्मन जैसा व्यवहार कर रही है। सरकार के इसी रवैए ने न सिर्फ किसानों में असंतोष पैदा किया बल्कि व्यापक प्रतिरोध को मजबूत किया है। बोल्डर, कीलें, ड्रोन सब सरकार ने लगा रखा है, पिछली बार भी लगाया था पर किसानों को रोक नहीं पाए। सरकार को यह भी जानना चाहिए कि ‘जय जवान, जय किसान’ यह सिर्फ नारा नहीं है, यह इस देश की रगों में दौड़ता है। किसान का बेटा ही सरहद की रखवाली करता है, किसी पूंजीपति का नहीं।

राजीव यादव ने कहा कि किसान नेताओं से लेकर उनकी खबरें या सूचनाएं दिखाने वाले फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया वालों के अकाउंट को सस्पेंड करना बताता है कि पूरी सरकार किसानों की उठती मांगों को सुनने में नहीं, दबाने में लगी है। किसान नेताओं का आरोप है कि जब उन्होंने जानना चाहा कि उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड क्यों किया गया तो बताया गया कि एंटी नेशनल एक्टिविटी की वजह सेऐसा किया जा रहा है। किसानों की मांग मानी जाए, यही सिर्फ एक रास्ता है। किसानों की करोड़ों की फसलें खेतों में तैयार हैं, अगर यह गतिरोध बना रहा तो देश को खाद्यान्न का बड़ा नुकसान होगा।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here