भदोही। जिले के विकास खंड ज्ञानपुर के प्राथमिक विद्यालय घोरहां में सुबह स्कूल पहुँचे बच्चे की हालत बिगड़ गई। कांपते हुए वह बेहोश हो गया। अध्यापक ने तुरंत आग जलाकर अचेत हुए बच्चे को बचाने का काम किया। सूचना पर अभिभावकों में हड़कम्प मच गया।
भीषण ठंड के बावजूद छोटे बच्चों का स्कूल खोल दिया गया है। प्राथमिक विद्यालय घोरहां में पढ़ने आए सोनू नामक छात्र की हालात बिगड़ गई, जिसके बाद अध्यापकों के हाथ-पाँच फूल गए। अध्यापक तुरंत अलाव जलाकर बच्चे को बचाने में जुट गए। घटना की जानकारी पर बच्चे के परिजन स्कूल आए उनके साथ ही प्रधानाध्यापक राकेश द्विवेदी ने छात्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया। चिकित्सकों ने उसे घर के बाहर न निकलने और ठंड से बचने की सलाह दी है।
दूसरी तरफ, घटना की जानकारी होते ही खंड शिक्षाधिकारी आशीष कुमार सिंह बच्चे के घर पहुँच गए। वहाँ उन्होंने बच्चे का हाल-चाल जाना।
भीषण शीतलहरी और बर्फीली हवाओं के बावजूद विद्यालय खुलने के आदेश से अभिभावक परेशान हैं। बच्चे के अभिभावक ने बताया कि समय भले ही दस बजे कर दिया गया है, लेकिन ठंड और शीतलहरी का प्रकोप जस का तस बना हुआ है। बच्चों की सुविधा को देखते हुए स्कूल वालों आॅनलाइन क्लास की सहायता ले लेनी चाहिए थी।
वहीं, ग्रामीण संतोष ने कहा कि ठंड में कांपते हुए स्कूल पहुँचने पर मासूम बच्चों के लिए रूप हीटर या ब्लोवर की भी व्यवस्था नहीं होती है। मौसम के मिजाज को देखते हुए अभिभावकों ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए विद्यालयों को कुछ दिन और बंद करने की माँग की है। माँग करने वालों में आकाश अग्रवाल, दीना, सौरभ, जगदीश, सौरभ, अताउल खान, गुलाम रब्बानी, अकबर आदि लोग रहे।