वाराणसी। आईआईटी बीएचयू की छात्रा से अभद्रता के आरोप में पुलिस ने जिलाबदर रह चुके एक युवक और उसके दोस्त को हिरासत में लिया है। सुसुवाही से इन युवकों को सीसी कैमरे के फुटेज के आधार पर पकड़ा गया है। वहीं, इस मामले ने सियासी मोड़ भी ले लिया है। कांग्रेस नेता अजय राय के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी के मामले में ABVP छात्र संगठन ने मुकदमा दर्ज करवाया है। दूसरी तरफ, वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने छेड़खानी मामले बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस कमिश्नर ने लंका थाना प्रभारी अश्विनी पांडेय को लाइन हाजिर कर दिया है। जिला प्रशासन और निदेशक के साथ चर्चा कर छात्र धरना समाप्त कर अपने हॉस्टल को चले गए हैं। चर्चा में शामिल छात्रों ने बताया कि पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया है कि एक सप्ताह के भीतर वह आरोपियों को चिन्हित कर कड़ी सजा दिलवाएंगे।
पुलिस के अनुसार, दोनों युवक संदिग्ध लग रहे थे। फिलहाल, पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। घटना के समय की दोनों के मोबाइल की लोकेशन के साथ कॉल डिटेल्स रिकॉर्ड भी पुलिस खंगाल रही है। पूछताछ में सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। दूसरी तरफ, बीएचयू के छात्रों का गुस्सा अभी तक शांत नहीं हुआ है। अपने-अपने सोशल मीडिया वॉल पर भी हर छात्र अपना रोष जता रहा है। इसी कड़ी में बीएचयू के आर्ट डिपार्टमेंट के आशीष कुमार ने आईआईटी में हुई घटना पर एक पेंटिंग बनाई है। सात घंटे में तैयार हुई इस पेंटिंग में उस घटना का दृश्य है। इस पेंटिंग में बीएचयू के संस्थापक महामना पंडित मदनमोहन मालवीय की आँखों में आँसू हैं। वहीं, बीएचयू परिसर में तनाव का माहौल है। आईआईटी कैंपस में वाई-फाई को एहतियातन बंद कर दिया गया है। इस घटना को लेकर स्टूडेंट्स में जबरदस्त आक्रोश है और पूरे परिसर में पेनडाउन की स्थिति है।
आईआईटी बीएचयू की छात्रा से हुई छेड़खानी के मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को बयानबाजी करना भारी पड़ गया। दरअसल, ABVP छात्र संगठन के अभय प्रताप सिंह की ओर से लंका थाने में अजय राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई थी। जिसके बाद लंका थाने में पुलिस ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने अजय राय पर धारा 505(2) में मुकदमा दर्ज कर लिया है। दरअसल, इस मामले में आरोपियों को सत्तापक्ष के छात्र संगठन से जुड़े होने का बयान देने के मामले में वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस से ABVP ने शिकायत की थी। ऐसे में अजय राय के इस बयान से ABVP के कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस को दी गई शिकायत में ABVP कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि मीडिया से अजय राय ने आजम खान के गिरफ्तारी का जिक्र कर धार्मिक और जातीय वैमनस्यता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में कार्यकर्ताओं ने लंका थाने में पुलिस से शिकायत किया। वही पुलिस ने शिकायत मिलने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
'करे कोई और, भरे कोई और'
परसों रात BHU कैम्पस में एक IIT की छात्रा से बदसलूकी हुई। कल कैम्पस में हजारों छात्र धरने पर बैठे। सवाल उठना लाज़मी था सो उठा और उठेगा।
प्रदेश अध्यक्ष श्री @kashikirai जी ने भी मामले पर सरकार से तीखे सवाल पूछे। ऐसी घृणित घटनाओं पर सरकार से सवाल पूछना… pic.twitter.com/VvHZG8SWIv
— UP Congress (@INCUttarPradesh) November 3, 2023
उल्लेखनीय है कि आईआईटी (बीएचयू) के न्यू गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली बीटेक की छात्रा बीते बुधवार की रात अपने एक दोस्त के साथ टहलने निकली थी। छात्रा के अनुसार, रात 1:30 बजे के लगभग परिसर में कर्मन बाबा मंदिर के समीप बाइक सवार तीन युवकों ने उसके साथ छेड़खानी की। इसके बाद उसे निर्वस्त्र कर उसका वीडियो बनाकर भाग निकले। छात्रा की शिकायत के आधार पर लंका थाने में तीन अज्ञात के खिलाफ छेड़खानी सहित अन्य आपराधिक मामलों में मुकदमा दर्ज किया गया।
जाँच के क्रम में गुरुवार की सुबह से लेकर शुक्रवार की शाम तक पुलिस की अलग-अलग टीमों ने बीएचयू आईआईटी परिसर, हैदराबाद गेट से लेकर बाईपास और करौंदी मार्ग, बीएचयू मेन गेट से लंका-रविदास गेट मार्ग पर लगे तकरीबन 170 से ज्यादा सीसी कैमरों के फुटेज की पड़ताल की। इस बीच, सुसुवाही क्षेत्र निवासी एक युवक और उसके दोस्त को हिरासत में लेकर क्राइम ब्रांच एवं लंका थाने की पुलिस की संयुक्त टीम पूछताछ कर रही है। उधर, इस सम्बंध में पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन ने कहा कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए क्राइम ब्रांच सहित पुलिस की पाँच टीमें लगाई गई हैं। पूरी उम्मीद है कि तीनों आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
इस मामले की गम्भीरता और छात्रों की नाराजगी को देखते हुए शुक्रवार को बीएचयू और आईआईटी के प्रॉक्टोरियल बोर्ड एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि आईआईटी बीएचयू कैम्पस में सुरक्षा घेरा और मजबूत होगा। परिसर में नाइट पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी। सभी ड्यूटी प्वाइंट्स पर हर दो घंटे निगरानी की जाएगी। कैम्पस में ‘पिंक पुलिस बूथ’ भी बनेगा। इसमें महिला पुलिसकर्मी की तैनाती की जाएगी। परिसर में जगह-जगह बीएचयू कंट्रोल रूम, आईआईटी बीएचयू कंट्रोल रूम, पुलिस प्रशासन सहित अन्य हेल्पलाइन नम्बर डिस्प्ले किए जाएँगे। परिसर में क्यूआरटी व पीआरवी की भी तैनाती की जाएगी। न्यू टीएलसी बिल्डिंग में हुई बैठक में तय हुआ कि बीएचयू और आईआईटी बीएचयू सुरक्षा के मुद्दे पर एक साथ काम करेंगे। बैठक में पुलिस प्रशासन की तरफ से अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था एस चनप्पा, डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम, एसीपी भेलुपूर प्रवीण सिंह के साथ ही आईआईटी के चीफ प्रॉक्टर प्रो. सुनील मोहन, बीएचयू के चीफ प्रॉक्टर प्रो. एसपी सिंह समेत प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्य व सुरक्षाधिकारी मौजूद रहे।
सुरक्षा के बावत लिए गए अन्य निर्णय
- बीएचयू के छात्रों की शिकायतों का पंजीकरण और निस्तारण तत्काल किया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर आईआईटी के छात्रों को कानूनी सलाह भी प्रदान की जाएगी।
- तीन दिन के अंदर संस्थान की इंटरनल कम्प्लेंट कमेटी को पुनर्गठित कर छात्रों को भी इसमें सदस्य बनाया जाएगा।
- संस्थान में जिन जगहों पर कैमरे नहीं लगे थे, वहां सर्वे का काम शुरू हो गया है। 72 घंटों में प्रस्ताव तैयार कराकर कार्रवाई पूरी करते हुए कैमरे लगवाए जाएँगे।
- बीएचयू परिसर के सभी इंट्री प्वाइंट्स पर रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक बाहरी व्यक्तियों के वाहनों के नंबर नोट किए जाएंगे।
- परिसर स्थित सेमीसर्किल 6 (हेलीपैड से एग्रीकल्चर रोड) और आस-पास के क्षेत्र में अंधेरे वाले हिस्सों में प्रकाश की व्यवस्था करने की प्रक्रिया तीन दिन में पूरी हो जाएगी।