इससे पहले, सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) और कई अन्य राजनीतिक दलों ने भी इजराइल-हमास युद्ध के खिलाफ अपना कड़ा विरोध जताने के लिए बड़े पैमाने पर रैलियां आयोजित कीं और फलस्तीनी लोगों की दुर्दशा पर अपनी चिंता भी व्यक्त की।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य शशि थरूर ने राजनीतिक विरोधियों के उस अभियान को खारिज कर दिया कि कांग्रेस ने फलस्तीन के मुद्दे पर अपना रुख बदल लिया है। कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की विदेश नीति की कड़ी आलोचना भी की।
एएसएपी केरल ने जर्मनी की कंपनी डीस्पेस के साथ की साझेदारी
तिरुवनंतपुरम (भाषा)। उच्च शिक्षा विभाग के अधीन राज्य द्वारा संचालित कौशल विकास एजेंसी एएसएपी केरल ने कुशल युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए जर्मनी स्थित मेक्ट्रोनिक्स सिस्टम सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी की प्रमुख कंपनी डीस्पेस के साथ रणनीतिक साझेदारी की है। जर्मनी की कंपनी ने हाल ही में कजाकुट्टम के किन्फ्रा पार्क में अपने भारतीय परिचालन का उद्घाटन किया था।
उच्च शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव इशिता रॉय के कार्यालय में आयोजित एक विशेष समारोह में एएसएपी केरल की प्रमुख एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) उषा टाइटस और डीस्पेस के प्रबंध निदेशक फ्रैंकलिन जॉर्ज के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। रॉय ने कहा, ‘डीस्पेस के साथ सहयोग केरल के युवाओं के लिए बेहतर नौकरी के अवसर प्रदान करने में काफी मददगार साबित होगा।’
कोझिकोड (भाषा)। केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) ने फलस्तीन के समर्थन में बृहस्पतिवार को कोझिकोड जिले में एक रैली निकाली। फलस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए आयोजित इस रैली में हजारों लोगों ने भाग लिया। युद्ध से बुरी तरह प्रभावित फलस्तीन के लोगों के प्रति समर्थन व्यक्त करने के लिए बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों के लोग यहां समुद्र तट पर एकत्र हुए।