Sunday, October 6, 2024
Sunday, October 6, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलमेरठ में गोकशी, पीलीभीत में हाथी ने किसान पर किया हमला, सहारनपुर...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

मेरठ में गोकशी, पीलीभीत में हाथी ने किसान पर किया हमला, सहारनपुर में युवती की मौत

मेरठ (उप्र), 16 अक्टूबर (भाषा) मेरठ जिले के सरधना क्षेत्र में सोमवार को सुबह पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक कथित गौ तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे तथा उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक […]

मेरठ (उप्र), 16 अक्टूबर (भाषा) मेरठ जिले के सरधना क्षेत्र में सोमवार को सुबह पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक कथित गौ तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे तथा उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने सोमवार को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि खिर्वा जलालपुर गांव के कुछ लोगों ने आज जंगल में रजवाहे के किनारे गोकशी करने की योजना बनाई है और ये लोग खिर्वा की तरफ से मोटरसाइकिल से आयेंगे।

उन्होंने बताया कि इस सूचना के बाद पुलिस दल आज तड़के खिर्वा नौआबाद से सुरानी गांव को जाने वाले रजवाहे पर खिर्वा जलालपुर गांव के सामने स्थित पुलिया के पास पहुंचा। उनके अनुसार, कुछ समय बाद खिर्वा गांव की तरफ से एक मोटरसाइकिल आई और पुलिया के पास जब पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे दो व्यक्तियों ने तमंचे से गोली चला दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया तथा पुलिस दल ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। सजवाण ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान बिल्लू उर्फ दिल्लू के रूप में हुई जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सरधना (मेरठ) भिजवाया गया । उनका कहना है कि गिरफ्तार किये गये अन्य आरोपियों के नाम पप्पू और सोनू हैं तथा तीनों आरोपी मेरठ के निवासी हैं।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध सरधना पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धाराओं 307 (हत्या का प्रयास) एवं 3/25 आयुध अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला पंजीकृत किया है। विधिक प्रक्रिया पूरी कर उन्हें अदालत के समक्ष पेश किया जायेगा।

सरधना के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रमाकांत पचौरी ने बताया कि पकड़े गए गौ तस्करों से पूछताछ में यह जानकारी मिली है कि वे ग्रामीण इलाकों में खेतों, बागों और नाला, नहर के पास घूम रही आवारा गायों को पकड़ कर उनका वध करते हैं और फिर कैन्टर ट्रक में उनका मांस भर कर दिल्ली और आसपास के इलाको में आपूर्ति करते हैं।

जंगली हाथियों ने बुजुर्ग किसान पर हमला किया, मौत

पीलीभीत (उप्र)।  पीलीभीत में खेत की रखवाली करने गए एक बुजुर्ग किसान को जंगली हाथियों के झुंड ने हमला कर मार दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी पूरनपुर आलोक सिंह ने बताया कि हाथी के हमले में बुजुर्ग किसान गोपी (60) की मौत हो गयी जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
सेहरामऊ उत्तरी थाना पुलिस के अनुसार चलतुआ गांव में गोपी फसल की रखवाली करने के लिए प्रतिदिन की भांति रविवार रात खाना खाने के बाद खेत पर चले गए थे। वहां जंगली हाथियों के झुंड ने उनपर हमला बोल दिया एवं उनकी मौत हो गयी।
पुलिस ने परिजनों के हवाले से बताया कि गोपी ने खेत पर निगरानी के लिए जो झोपड़ी बनाई थी, जंगली हाथियों ने उसे भी तहस नहस कर दिया और फसलों को भी बड़ी मात्रा मे नुकसान पहुंचाया। सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह जब गोपी घर नहीं पहुंचे तो परिजन उनकी तलाश में खेत पर गए। उनके अनुसार पूरे मामले की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची है।

सहारनपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार युवती की मौत, भाई घायल

सहारनपुर (उप्र)।  सहारनपुर जिले के बेहट थाना इलाके में दिल्ली-यमुनोत्री राजमार्ग पर श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार एक युवक घायल हो गया जबकि उसकी 21 वर्षीय बहन की मौत हो गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (देहात) सागर जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि देहात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम घानाखेड़ी निवासी मोहीन (24) अपनी बहन रहमानी के साथ रविवार देर शाम बाइक से बेहट थाना क्षेत्र के ग्राम ताजपुरा से वापस लौट रहे थे, तभी ताजपुरा के पास श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से बाइक की टक्कर हो गयी। जैन ने कहा कि इस टक्कर से बाइक सवार मोहीन और रहमानी, दोनों ही घायल हो गये।
जैन ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही बेहट पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी, जहां उपचार के दौरान रहमानी की मौत हो गयी और मोहीन का उपचार अभी चल रहा है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतका का शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

भाषा से प्राप्त इनपुट के आधार पर। 

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here