प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड में कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद और उनसे कथित तौर पर जुड़े कुछ अन्य लोगों के परिसरों पर धनशोधन संबंधी एक मामले की जांच के तहत मंगलवार को छापा मारा।
सूत्रों ने बताया कि रांची और राज्य के कुछ अन्य शहरों में लगभग 17 परिसरों पर छापे मारे जा रहे हैं। अंबा प्रसाद हजारीबाग जिले की बड़कागांव विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करती हैं।
प्रवर्तन निदेशालय कथित अवैध रेत खनन, जबरन वसूली और कुछ अन्य अपराधों से संबंधित कई शिकायतों के आधार पर धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत कार्रवाई कर रहा है।
कांग्रेस विधायक अम्बा प्रसाद पिछले साल अपने जान को खतरा भी बता चुकी थीं। हालांकि अभी तक ईडी की छापेमारी में कुछ साफ निकलकर सामने नहीं आया है।