देश का हदय कहे जाने वाले सागर जिले को हरिसिंह गौर की नगरी भी कहते हैं। जिला व्यापक होने से कई वार्डों में बंटा है। यहाँ अंबेडकर वार्ड में करीब 400 परिवारों (दलित) सालों से बसे हैं। लेकिन इनकी जमीन पटवारी रिकॉर्ड में नहीं दर्ज है। जबकि, अपने-अपने जमीन की रजिस्ट्रियां लोगों के पास हैं। ऐसे में निवासी जमीन पर अपना अधिकार जताने में असमर्थ हैं।
खिरिया बाग में पिछले नौ महीने से किसान धरने पर बैठे हैं। प्रशासन ने परियोजना स्थगित करने की बात कही है पर किसान परियोजना रद्द करने का लिखित शासनादेश मांग रहे हैं। वहीं, भाजपा नेता बोल रहे हैं कि सरकार अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट निर्माण के लिए तेजी से काम कर रही है।