Tuesday, March 18, 2025
Tuesday, March 18, 2025




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलअंडिका गांव में तीसरे दिन भी किसानों और मजदूरों का धरना

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

अंडिका गांव में तीसरे दिन भी किसानों और मजदूरों का धरना

हम एसडीएम फूलपुर से इस बाबत पत्रक के साथ मिले तब उन्होंने और उनके सह कर्मचारी ने इस सर्वे के बारे में अनिभिज्ञता जताई और स्पष्ट कहा कि ऐसे किसी सर्वे की जानकारी हमें नहीं है।

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से सटे अंडिका, छज्जोपट्टी, खुरचंदा गाँव के ग्रामीण तीसरे दिन भी धरने पर बैठे। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि शासन पिछले साल से ही बिना किसी पूर्व सूचना के कभी ड्रोन से कभी राजस्वकर्मियों को भेजकर हमारी जमीनों का सर्वे कराया जो गैर संवैधानिक है। जब हम एसडीएम फूलपुर से इस बाबत पत्रक के साथ मिले तब उन्होंने और उनके सह कर्मचारी ने इस सर्वे के बारे में अनिभिज्ञता जताई और स्पष्ट कहा कि ऐसे किसी सर्वे की जानकारी हमें नहीं है।

यह भी पढ़ें…

हर शहर में सबसे अधिक उपेक्षित होते हैं रिक्शेवाले

ग्रामीणों की मांग पर इस फर्जी सर्वे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया। चंद दिन बिता ही था कि स्थानीय समाचार-पत्रों के माध्यम से ग्रामीणों को यह जानकारी मिली कि उनकी जमीन और मकान सब किसी औद्यागिक गलियारे के नाम पर ली जाएगी। 22 मार्च, 2023 को लेखपाल के आने के बाद स्थानीय लोग और भयभीत हो गए जब लेखपाल ने यह कहा कि इस बार की फसल काट लीजिए क्योंकि सरकार आपकी जमीन अब ले लेगी। ऐसे में लोगों ने यह निर्णय लिया कि हम अपनी एक इंच जमीन नहीं देंगे और धरने पर बैठ गए। आज ग्रामीणों के धरने का तीसरा दिन रहा। धरने का संचालन सुधाकर और अध्यक्षता कौशल्या देवी ने किया। धरने में पूर्वांचल किसान यूनियन के महासचिव वीरेंद्र यादव, किसान नेता राजीव यादव, निशांत राज, कामरेड सुरेश गुप्ता, कामरेड मुखराम, आलोक, प्रभाकर, मिथिलेश, विद्या, बदामा, कमला देवी, नवाती, तारा देवी, विशाल आदि शामिल रहे।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।
33 COMMENTS
  1. You’re so awesome! I don’t believe I have read a single thing like that before. So great to find someone with some original thoughts on this topic. Really.. thank you for starting this up. This website is something that is needed on the internet, someone with a little originality!

  2. Definitely believe that which you said. Your favorite reason appeared to be on the internet the easiest thing to be aware of. I say to you, I definitely get annoyed while people consider worries that they just do not know about. You managed to hit the nail upon the top and defined out the whole thing without having side effect , people could take a signal. Will probably be back to get more. Thanks

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here