अंडिका गांव में तीसरे दिन भी किसानों और मजदूरों का धरना
वीरेन्द्र यादव
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से सटे अंडिका, छज्जोपट्टी, खुरचंदा गाँव के ग्रामीण तीसरे दिन भी धरने पर बैठे। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि शासन पिछले साल से ही बिना किसी पूर्व सूचना के कभी ड्रोन से कभी राजस्वकर्मियों को भेजकर हमारी जमीनों का सर्वे कराया जो गैर संवैधानिक है। जब हम एसडीएम फूलपुर से इस बाबत पत्रक के साथ मिले तब उन्होंने और उनके सह कर्मचारी ने इस सर्वे के बारे में अनिभिज्ञता जताई और स्पष्ट कहा कि ऐसे किसी सर्वे की जानकारी हमें नहीं है।
यह भी पढ़ें…
ग्रामीणों की मांग पर इस फर्जी सर्वे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया। चंद दिन बिता ही था कि स्थानीय समाचार-पत्रों के माध्यम से ग्रामीणों को यह जानकारी मिली कि उनकी जमीन और मकान सब किसी औद्यागिक गलियारे के नाम पर ली जाएगी। 22 मार्च, 2023 को लेखपाल के आने के बाद स्थानीय लोग और भयभीत हो गए जब लेखपाल ने यह कहा कि इस बार की फसल काट लीजिए क्योंकि सरकार आपकी जमीन अब ले लेगी। ऐसे में लोगों ने यह निर्णय लिया कि हम अपनी एक इंच जमीन नहीं देंगे और धरने पर बैठ गए। आज ग्रामीणों के धरने का तीसरा दिन रहा। धरने का संचालन सुधाकर और अध्यक्षता कौशल्या देवी ने किया। धरने में पूर्वांचल किसान यूनियन के महासचिव वीरेंद्र यादव, किसान नेता राजीव यादव, निशांत राज, कामरेड सुरेश गुप्ता, कामरेड मुखराम, आलोक, प्रभाकर, मिथिलेश, विद्या, बदामा, कमला देवी, नवाती, तारा देवी, विशाल आदि शामिल रहे।
Awesome! Its genuinely remarkable post, I have got much clear idea regarding from this post
Good post! We will be linking to this particularly great post on our site. Keep up the great writing
I’m often to blogging and i really appreciate your content. The article has actually peaks my interest. I’m going to bookmark your web site and maintain checking for brand spanking new information.