नई दिल्ली (भाषा)। बाहरी दिल्ली के बवाना इलाके में आज सुबह एक फैक्टरी में आग लग गयी। अग्निशमन अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ।
दिल्ली दमकल सेवा को सुबह करीब साढ़े दस बजे बवाना की एक दो-मंजिला इमारत से फोन आया और आग लगने की सूचना दी गई। कम से कम 26 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
एक अधिकारी ने बताया, ‘आग पहली मंजिल से शुरू हुई और जल्द ही इसने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। आग बुझाने का काम जारी है।’
बेंगलुरु की बहुमंजिला इमारत में आग लगी
बेंगलुरु (भाषा)। बेंगलुरु के कोरामंगला में आज एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई जिसमें दो लोग गंभीर रूप से झुलस गये। दमकल विभाग के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि एक व्यक्ति ने आग से बचने के लिए इमारत की छत से छलांग लगा दी और गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसके साथ एक अन्य घायल का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
उन्होंने बताया कि चार मंजिला इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर स्थित ‘हुक्का बार एंड कैफे’ में दोपहर के आस-पास आग लग गई, जहां कई रसोई गैस सिलेंडर रखे थे। घटना के समय आस-पास के लोगों ने एक विस्फोट की आवाज भी सुनी।
एक दमकल अधिकारी ने ‘भाषा’ से कहा, ‘हमने आठ दमकल वाहन मौके पर भेज दिए हैं । यही नहीं हमारे वरिष्ठ अधिकारी वहां हैं। आग को बुझा लिया गया है। दो लोगों को गंभीर चोट आई है।’
लोगों ने जैसे ही इमारत से धुआं निकलता देखा, उन्होंने पुलिस और दमकल विभाग को सूचित कर दिया। उस समय कैफे में कोई ग्राहक नहीं था।