देवेन्द्र आर्य जान-माने कवी और ग़ज़लकार हैं.
हितैषी
कानून बना कर ऐतिहासिक काम किया था सरकार ने सरकार किसान कानून वापस लेकर ऐतिहासिक काम करने जा रही है ऐतिहासिक का अर्थ यूँ समझिये कि नया घर बनवाना और बिना उसमें गये रहे ढहवाना बनवाने ढहवाने के बीच का ऐतिहासिक ज्ञान ही वह अलिखित इतिहास है जिसे राजनीति पंडित साइत कहते हैं किसानों की […]

कानून बना कर
ऐतिहासिक काम किया था सरकार ने
सरकार किसान कानून वापस लेकर
ऐतिहासिक काम करने जा रही है
ऐतिहासिक का अर्थ यूँ समझिये
कि नया घर बनवाना
और बिना उसमें गये रहे ढहवाना
बनवाने ढहवाने के बीच का ऐतिहासिक ज्ञान ही
वह अलिखित इतिहास है
जिसे राजनीति पंडित साइत कहते हैं
किसानों की भलाई के लिए कानून लाना
‘किसान हमदर्द’ होना था
किसान की भलाई के लिए कानून रद्द करना
‘किसान हमदर्द’ होना है
दर्द किसको था ? दर्द किसको है
यह ‘हम’ तय करते हैं
पांच साल पहले हम माने मतदाता
पांच साल बाद हम माने सरकार
वी द पीपुल आफ इंडिया और
दाऊ द पीपल आफ इंडिया के बीच
बिचौलिए लोकतंत्र का किरानी
टुकड़े टुकड़े गैंग
और भाग्यविधाता का ऐतिहासिक अर्थ
समयानुसार तय करता है
जो भी हो
यह ऐतिहासिक तथ्य है
कि सरकार किसान हितैषी है
अख़बारों में साफ़ साफ़ लिखा है