Friday, March 29, 2024

ताज़ा ख़बरें

संबंधित खबरें

हितैषी

कानून बना कर ऐतिहासिक काम किया था सरकार ने सरकार किसान कानून वापस लेकर ऐतिहासिक काम करने जा रही है ऐतिहासिक का अर्थ यूँ समझिये कि नया घर बनवाना और बिना उसमें गये रहे ढहवाना बनवाने ढहवाने के बीच का ऐतिहासिक ज्ञान ही वह अलिखित इतिहास है जिसे राजनीति पंडित साइत कहते हैं किसानों की […]

कानून बना कर
ऐतिहासिक काम किया था सरकार ने
सरकार किसान कानून वापस लेकर
ऐतिहासिक काम करने जा रही है
ऐतिहासिक का अर्थ यूँ समझिये
कि नया घर बनवाना
और बिना उसमें गये रहे ढहवाना
बनवाने ढहवाने के बीच का ऐतिहासिक ज्ञान ही
वह अलिखित इतिहास है
जिसे राजनीति पंडित साइत कहते हैं
किसानों की भलाई के लिए कानून लाना
‘किसान हमदर्द’ होना था
किसान की भलाई के लिए कानून रद्द करना
‘किसान हमदर्द’ होना है
दर्द किसको था ? दर्द किसको है
यह ‘हम’ तय करते हैं
पांच साल पहले हम माने मतदाता
पांच साल बाद हम माने सरकार
वी द पीपुल आफ इंडिया और
दाऊ द पीपल आफ इंडिया के बीच
बिचौलिए लोकतंत्र का किरानी
टुकड़े टुकड़े गैंग
और भाग्यविधाता का ऐतिहासिक अर्थ
समयानुसार तय करता है
जो भी हो
यह ऐतिहासिक तथ्य है
कि सरकार किसान हितैषी है
अख़बारों में साफ़ साफ़ लिखा है

देवेन्द्र आर्य जान-माने कवी और ग़ज़लकार हैं.

गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट की यथासंभव मदद करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय खबरें