Saturday, December 14, 2024
Saturday, December 14, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलसोसाइटी की 11वीं मंजिल से गिरने से युवती की मौत तथा उत्तर...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

सोसाइटी की 11वीं मंजिल से गिरने से युवती की मौत तथा उत्तर प्रदेश की अन्य खबरें

नोएडा (भाषा)। सूरजपुर थाना क्षेत्र की एक सोसाइटी में रहने वाली 23 वर्ष की एक युवती की शनिवार सुबह इमारत की 11वीं मंजिल स्थित उसके फ्लैट से संदिग्ध अवस्था में नीचे गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार युवती काफी दिनों से मानसिक तनाव में थी। पुलिस मामले की […]

नोएडा (भाषा)। सूरजपुर थाना क्षेत्र की एक सोसाइटी में रहने वाली 23 वर्ष की एक युवती की शनिवार सुबह इमारत की 11वीं मंजिल स्थित उसके फ्लैट से संदिग्ध अवस्था में नीचे गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार युवती काफी दिनों से मानसिक तनाव में थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि आज सुबह थाना पुलिस को सूचना मिली कि पुलमारिया गार्डन हाउसिंग सोसाइटी में रहने वाली 23 वर्षीय युवती अरोमा पुत्री सुशील गुप्ता की 11वीं मंजिल स्थित उसके फ्लैट से नीचे गिरने की वजह से मौत हो गई है।

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि युवती के फ्लैट की रसोई की खिड़की टूटी हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस को शक है कि युवती ने अपने फ्लैट से कूदकर आत्महत्या की है। उन्होंने बताया की युवती पूर्व में बेंगलुरु में पढ़ाई कर रही थी, वहां पर मानसिक तनाव के चलते वह ग्रेटर नोएडा स्थित अपने घर आ गई। उन्होंने बताया कि युवती का उपचार दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा था।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।

नोएडा में महिला से बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

नोएडा। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले के थाना रबूपुरा क्षेत्र में रहने वाली एक शादीशुदा महिला के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले युवक ने कथित रूप से बलात्कार किया है।

पुलिस ने बताया कि घटना 21 अक्टूबर की है लेकिन 20 वर्षीय पीड़िता के पिता ने शुक्रवार को इसकी शिकायत थाना रबूपुरा में दर्ज कराई।

पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसकी पहचान दीपक उर्फ भूरा के तौर पर हुई है और उसे अदालत में पेश किया गया जिसने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

गाजियाबाद के होटल में देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार

गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस ने होटल में देह व्यापार का गिरोह चलाने के आरोप में होटल मालिक और उसके प्रबंधक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यह होटल इंदिरापुरम के नीति खंड इलाके में स्थित है।

सहायक पुलिस आयुक्त भास्कर वर्मा ने बताया कि होटल मालिक सचिन शर्मा और प्रबंधक अमित कुमार के अलावा पुलिस ने बृहस्पतिवार रात को मिली खुफिया सूचना के बाद मारे गए छापे के दौरान होटल से तीन संदिग्ध ग्राहकों को भी गिरफ्तार किया।

वर्मा के मुताबिक, नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली की पांच महिलाओं को भी हिरासत में लिया गया है और कुछ ‘आपत्तिजनक’ सामान बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने होटल का रजिस्टर और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है। शर्मा ने दो साल पहले यह होटल किराये पर लिया था।

पुलिस के अनुसार, हिरासत में ली गई महिलाओं ने बताया है कि उन्हें शर्मा और कुमार ने देह व्यापार के लिए कथित तौर पर मजबूर किया।

नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को गिरफ्तार किया

नोएडा। उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर (नोएडा) जिले के थाना बीटा- दो पुलिस ने शुक्रवार की देर रात मुठभेड़ के बाद चार कथित लुटेरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में चारों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। पुलिस के मुताबिक, उनके पास से अवैध हथियार ,लूटी गई नकदी, कार और मोबाइल फोन आदि बरामद किए गए हैं।

पुलिस ने बताया कि ये बदमाश लूटपाट की दर्जनों वारदात में शामिल रहे हैं और इन बदमाशों ने तीन दिन पूर्व बुलंदशहर के रहने वाले युवक को कार में लिफ्ट देकर उसके साथ लूटपाट की थी।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान सोनू अंसार, अब्दुल मलिक तथा शहजाद के तौर पर हुई है।

इटावा में सरकारी स्कूल की बीम गिरने से मजदूर की मौत

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सहसों थाना क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल की क्षतिग्रस्त इमारत को ढहाते समय एक बीम के टूटकर गिर जाने से एक युवा मजदूर की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सहसों थाना प्रभारी विष्णुकांत ने बताया कि जाजे पुरा गांव में स्थित कंपोजिट परिषदीय विद्यालय की क्षतिग्रस्त इमारत को गिराने का ठेका दिए जाने के बाद उसे तोड़ने का कार्य चल रहा था।

विष्णुकांत के मुताबिक, इस दौरान मजदूरी पर लगे पिता और पुत्र शुक्रवार शाम को जब इमारत तोड़ रहे थे, तभी अचानक बीम टूटकर हिमांशु उर्फ सूरज (22) के ऊपर गिर गई, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हालांकि, घटना में सूरज का पिता जयवीर बाल-बाल बच गया।

थाना प्रभारी के अनुसार, हादसे की जानकारी मिलने पर क्षेत्र के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) विजय शंकर ने तहसीलदार के साथ मौके पर पहुंचकर जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सूरज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

11वीं कक्षा के छात्र का शव तालाब से मिला, हत्या की आशंका

सुलतानपुर (उप्र)। जिले के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के करिया बझना निवासी 11वीं कक्षा के 17 वर्षीय छात्र का शव शुक्रवार को तालाब से मिला । पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान विकास चौहान के तौर पर हुई है और उसके परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस ने उसके पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी राकेश वर्मा को गिरफ्तार किया है और छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

पुलिस के मुताबिक, जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के करिया बझना निवासी 11वीं कक्षा का छात्र विकास पुत्र अजय चौहान 25 अक्टूबर की सुबह घर से निकला लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चला। परिवार ने जयसिंहपुर कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। चौहान की मां रीता ने आरोप लगाया कि चार महीने पहले वर्मा उनके घर आया था और एक लड़की को लेकर उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी।

क्षेत्राधिकारी प्रशांत सिंह ने कहा कि मुख्य आरोपी वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि दो अन्य आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

सिंह ने कहा कि मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here