Friday, November 15, 2024
Friday, November 15, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलगोवा जेल के कैदियों ने रावण का पुतला जलाया, चार अधिकारी निलंबित

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

गोवा जेल के कैदियों ने रावण का पुतला जलाया, चार अधिकारी निलंबित

पणजी(भाषा)। गोवा के कोलवाल केंद्रीय कारागार में दशहरे का जश्न मनाते कैदियों के रावण का पुतला फूंकने का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में जेल के चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। जेल के महानिरीक्षक ओमवीर सिंह ने शुक्रवार को उत्तर गोवा में कोलवाल की […]

पणजी(भाषा)। गोवा के कोलवाल केंद्रीय कारागार में दशहरे का जश्न मनाते कैदियों के रावण का पुतला फूंकने का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में जेल के चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।

जेल के महानिरीक्षक ओमवीर सिंह ने शुक्रवार को उत्तर गोवा में कोलवाल की केंद्रीय जेल में तैनात सहायक अधीक्षक चंद्रकांत हरिजन, जेलर महेश फाडते और अनिल गांवकर तथा सहायक जेलर रामनाथ गौड़े का निलंबन आदेश जारी किया।

सूत्रों ने बताया कि सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई है, जिनमें कैदियों को दशहरे की पूर्व संध्या पर जेल परिसर में पटाखों से रावण का पुतला जलाते हुए देखा जा सकता है।

दशहरा उत्सव के दौरान देशभर में रावण के पुतले जलाए जाते हैं। इस साल दशहरा 24 अक्टूबर को मनाया गया।

जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, ‘निलंबन आदेश में कहा गया है कि जेल अधिकारियों को यह जवाब देना होगा कि कैदियों को पूर्व अनुमति के बिना पुतला बनाने की अनुमति कैसे दी गई। इसकी भी जांच की जाएगी कि जेल परिसर में मोबाइल फोन की अनुमति कैसे दी गई।’

उन्होंने बताया कि निलंबन आदेश में कहा गया है कि यह घटना जेल की सुरक्षा के मुद्दे को दिखाती है।

अधिकारी ने कहा, ‘इस प्रकरण के लिए मुख्य रूप से जेल अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया गया है, इसलिए जांच पूरी होने तक उन्हें निलंबित कर दिया गया है।’

अमेरिकी राजदूत ने गोवा अस्पताल का दौरा किया

पणजी। (भाषा) भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने उत्तरी गोवा जिला अस्पताल में ‘नेक्स्ट जेनरेशन सीक्वेंसिंग’ (एनजीएस) प्रयोगशाला का दौरा किया और वहां के कर्मचारियों से बातचीत की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि गार्सेटी ने ‘यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट’ (यूएसएआईडी) इंडिया के अधिकारियों और गोवा स्वास्थ्य विभाग के सदस्यों के साथ शुक्रवार को प्रयोगशाला का दौरा किया।

गोवा स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी राजदूत का दौरा जीनोम निगरानी और रोगाणुओं का पता लगाने में राज्य की प्रगति को दर्शाता है, जो महामारी और स्थानिक बीमारियों से लड़ने में महत्वपूर्ण है।

इस अवसर पर गोवा के स्वास्थ्य सचिव अरुण कुमार मिश्रा ने कहा कि राज्य की तीव्र प्रतिक्रिया, आणविक परीक्षण प्रयोगशालाओं और टेलीमेडिसिन जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं और एकीकृत प्रोद्योगिकियों ने कोविड-19 संकट के दौरान स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्वास्थ्य आवश्यकताओं की पूर्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here