Tuesday, July 1, 2025
Tuesday, July 1, 2025




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमसंस्कृतिशिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, खेत और सामाजिक न्याय के मुद्दों पर जन दबाव...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, खेत और सामाजिक न्याय के मुद्दों पर जन दबाव बनाना जरूरी

नफरत और बांटने की राजनीति का बहिष्कार करना आज की आवश्यकता है : वीरेंद्र यादव  वाराणसी। समाज मे शांति, सद्भावना, प्रेम, सौहार्द्र और भाईचारे के सन्देश का प्रसार करने के लिए आयोजित नौ दिवसीय शांति एवं सद्भावना यात्रा का मंगलवार को वाराणसी के पिंडरा विकासखंड के चिउरापुर, हरिशंकरपुर, नेहिया, पुवारी कला आदि गांवों में शानदार […]

नफरत और बांटने की राजनीति का बहिष्कार करना आज की आवश्यकता है : वीरेंद्र यादव 

वाराणसी। समाज मे शांति, सद्भावना, प्रेम, सौहार्द्र और भाईचारे के सन्देश का प्रसार करने के लिए आयोजित नौ दिवसीय शांति एवं सद्भावना यात्रा का मंगलवार को वाराणसी के पिंडरा विकासखंड के चिउरापुर, हरिशंकरपुर, नेहिया, पुवारी कला आदि गांवों में शानदार अभिनन्दन हुआ। ज्ञातव्य है कि उक्त पदयात्रा का आयोजन साझा संस्कृति मंच वाराणसी एवं जन आंदोलनो के राष्ट्रीय समन्वय के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है। यात्रा दिनों में वाराणसी जिले के सभी विकास खंडों से होती हुयी पांच नवम्बर को सारनाथ में सम्पन्न होगी।

शांति एवं सद्भावना यात्रा को संबोधित करते हुए

इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्वांचल किसान यूनियन के महासचिव वीरेंद्र यादव ने कहा कि भारत की खासियत विविधता में एकता है। विभिन्न धर्मों, जातियों और पंथों के लोग यहाँ एक साथ रहते हैं। भारत का संविधान अपने नागरिकों को समानता और स्वतंत्रता की गारंटी देता है। शांति और सद्भाव सुनिश्चित रहें, इसके लिए कई कानून बनाए गए हैं। बनारस की बात करें, तो सैकड़ों सालों से अलग-अलग तरीकों से पूजा-पाठ शादी-ब्याह से लेकर अंतिम कर्म करने वाले लोग बहुत प्यार से एक ही गाँव मुहल्ले में रहते आएं हैं। सभी तरह के धर्म, जाति, विचारों से भरा पूरा छोटा-सा अलमस्त शहर बनारस, दुनिया भर के लोगों को कैसे जुटा के रखता है, ये एक आश्चर्य और कौतुहल का विषय है, नफरत और बांटने की राजनीति को बनारस को नकारना ही होगा तभी यहाँ की गंगा-जमुनी तहजीब की परम्परा बची रहेगी। पदयात्रा के संयोजक नंदलाल मास्टर ने कहा कि शांति और सद्भाव आदमी की बुनियादी जरूरत है। देश के नागरिक खुद को समृद्ध और सुरक्षित तभी महसूस कर सकते हैं जब उनके आसपास शांति हो, सद्भावना हो. यह यात्रा समाज में प्रेम सौहार्द्र और मेलजोल बनाये रखने के इसी प्रयास की एक कड़ी है।

शांति एवं सद्भावना यात्रा में युवाओं की भी रही सहभागिता

यात्रा में प्रमुख रूप से सोनी, मनोज यादव, माया कुमारी, नीलम पटेल, ओमप्रकाश, गोकुल दलित, वीरेंद्र यादव, राजकुमार पटेल, पूनम, आशा राय, राम बचन, दीपक पुजारी, सतीश सिंह, मुकेश, शर्मिला, प्रियंका, रचना, आशीष सिंह, नन्दलाल, राजेश, फादर जयंत, प्रेरणा कला मंच की टीम शामिल रही।
गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bollywood Lifestyle and Entertainment