Monday, December 2, 2024
Monday, December 2, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमराष्ट्रीयजनता दल (यू) ने डब्ल्यूएफआई के निलंबन का स्वागत किया

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

जनता दल (यू) ने डब्ल्यूएफआई के निलंबन का स्वागत किया

नयी दिल्ली। (भाषा) जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) ने सोमवार को नवनिर्वाचित भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निलंबन का स्वागत करते हुए इसे सही दिशा में उठाया गया कदम करार दिया। जदयू नेता के.सी. त्यागी ने कहा, ”हम खेल मंत्रालय द्वारा लिए गए फैसले का स्वागत करते हैं। यह देर से ही सही लेकिन एक सही फैसला […]

नयी दिल्ली। (भाषा) जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) ने सोमवार को नवनिर्वाचित भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निलंबन का स्वागत करते हुए इसे सही दिशा में उठाया गया कदम करार दिया।

जदयू नेता के.सी. त्यागी ने कहा, ”हम खेल मंत्रालय द्वारा लिए गए फैसले का स्वागत करते हैं। यह देर से ही सही लेकिन एक सही फैसला है। यह दोषियों को सजा दिलाने के लिए उठाया गया कदम है।”

गत 21 दिसंबर को हुए डब्ल्यूएफआई के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के सहयोगी संजय सिंह और उनके पैनल ने बड़े अंतर से जीत हासिल की थी।

डब्ल्यूएफआई पर अंडर-15 और अंडर-20 राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के आयोजन की जल्दबाजी में घोषणा करने के आरोपों के बाद खेल मंत्रालय ने रविवार को कुश्ती महासंघ को अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया था।

डब्ल्यूएफआई पर उचित प्रक्रिया का पालन नहीं करने और तैयारियों के लिए पहलवानों को पर्याप्त समय नहीं देने का आरोप था।

हाल ही में संपन्न शीतकालीन सत्र में संसद से 146 विपक्षी सांसदों के निलंबन पर त्यागी ने कहा, “निलंबन दुर्भाग्यपूर्ण है। सदन चलाने की जिम्मेदारी सत्तारूढ़ दल की है।”

उन्होंने कहा, “स्वतंत्र भारत में इतने बड़े पैमाने पर कभी निलंबन नहीं हुआ। सत्तारूढ़ दल को गतिरोध दूर करने की कोशिश करनी चाहिए।”

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here