एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि 28-29 अक्टूबर और चार-पांच नवंबर को राज्य के प्रत्येक मतदाता बूथ पर एक पंजीकरण अभियान भी चलाया जाएगा।
झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के रवि कुमार ने शनिवार को कहा, ‘इसके अलावा 28 नवंबर को आदिम जनजातियों, 29 नवंबर को बेघर लोगों, 30 नवंबर को 80 साल की आयु से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों, दो दिसंबर को यौन कर्मियों और ‘तीसरे लिंग’ तथा तीन दिसंबर को दिव्यांग लोगों के लिए एक विशेष पंजीकरण अभियान चलाया जाएगा।’
उन्होंने बताया कि एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले 6.59 लाख छात्रों के लिए एक फॉर्म उपलबध कराया गया है, जिसके जरिये वे मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करवा सकते हैं।
कुमार ने कहा, ‘मैं जनता से इस अभियान का पूरा लाभ लेने और यह सुनिश्चित करने की अपील करता हूं कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से छूटे नहीं।’
रांची (भाषा)। झारखंड में खासतौर से संवेदनशील आदिम जनजाति समूह (पीटीजी), यौन कर्मियों और बेघरों को मतदाता सूची में शामिल करने के लिए एक विशेष अभियान जल्द ही शुरू किया जाएगा।