Thursday, December 5, 2024
Thursday, December 5, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमराजनीतिLok Sabha Election : इण्डिया गठबंधन को लगा झटका, सपा की एमपी...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

Lok Sabha Election : इण्डिया गठबंधन को लगा झटका, सपा की एमपी में एकमात्र प्रत्याशी का नामांकन हुआ रद्द

खजुराहो सीट से सपा प्रत्याशी मीरा यादव का टिकट निरस्त होना इण्डिया गठबंधन को लगने वाला बड़ा झटका माना जा रहा है।

मध्य प्रदेश के खजुराहो सीट से इण्डिया गठबंधन की प्रत्याशी का नामांकन निरस्त कर दिया गया है. मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी को एकमात्र सीट खाजुराहो मिली थी।

खजुराहो सीट से सपा प्रत्याशी मीरा यादव का टिकट निरस्त होना इण्डिया गठबंधन को लगने वाला बड़ा झटका माना जा रहा है।

पन्ना जिले के निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर न होने और पुरानी वोटर लिस्ट के चलते मीरा यादव का नामांकन रद्द कर दिया है।

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए आपसे सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘खजुराहो सीट से इंडिया गठबंधन की सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन निरस्त करना सरेआम लोकतंत्र की हत्या है। कहा जा रहा है कि हस्ताक्षर नहीं थे तो फिर देखनेवाले अधिकारी ने फार्म लिया ही क्यों। ये सब बहाने हैं और हार चुकी भाजपा की हताशा।’

वे आगे लिखते हैं, ‘जो न्यायालय के कैमरे के सामने छल कर सकते हैं वो फार्म मिलने के बाद पीठ पीछे क्या-क्या साज़िश रचते होंगे। भाजपा बात में ही नहीं काम में भी झूठी है और समस्त प्रशासनिक तंत्र को भ्रष्ट बनाने की दोषी भी। इस घटना की भी न्यायिक जाँच हो, किसी का पर्चा निरस्त करना लोकतांत्रिक अपराध है।’

मीरा यादव के पति ने मीडिया को बताया कि उनका नामांकन इस वजह से निरस्त किया गया है क्योंकि उन्होंने दो की बजाय एक ही जगह साइन किया और उन्होंने जो वोटर लिस्ट जमा की, वो पुरानी है, उन्होंने कहा कि वो हाईकोर्ट जाकर अपना पक्ष रखेंगे।

खजुराहो सीट से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा चुनाव लड़ रहे हैं।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here