राज्यसभा चुनाव से एक दिन पूर्व समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव द्वारा बुलाई गई बैठक में आठ विधायक अनुपस्थित रहे। ऐसे में प्रबल आशंका जताई जा रही है कि ये आठ विधायक राज्यसभा चुनाव में सपा को झटका दे सकते हैं।
अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिए जाने तक उनकी पार्टी राहुल गांधी की न्याय यात्रा में हिस्सा नहीं लेगी। जबकि इससे पूर्व उन्होंने कहा था कि रायबरेली में वह भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगे।